Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.981:  वर्तमान राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ ?

(a) 26 जनवरी 1950 को

(b) 26 जनवरी 1956 को

(c) 30 मार्च 1949 को

(d) 1 नवम्बर, 1956 को

Q.982 :  गुहिल वंश की प्रारंभिक राजधानी क्या थी ?

(a) चितौडगढ

(b) नागदा

(c) मालवा

(d) आहड़

Q.983 :  मेवाड का मेराथन युद्ध किसे कहा गया है ?

(a) हल्दीघाटी युद्ध

(b) माहोली युद्ध

(c) दिवेर युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.984 :  वह राजपूत रानी कौन थी, जिसने अपने सैकडो अनुयायियो के साथ अलाउद्‌दीन खिलजी के 1303 ई. पू. मे चितौडगढ पर कब्जा करने पर जौहर कर लिया था ?

(a) कर्मावती

(b) पदमावती

(c) रूपमती

(d) पदमिनी

Q.985 :  कुशाल माता का वह भव्य मंदिर जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था, कहां स्थित है ?

(a) कुम्भलगढ

(b) उदयपुर

(c) ओसियॉ

(d) बदनोर

Q.986 :  वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था जिसने राजस्थान मे सर्वाधिक दुर्गो का जीर्णोधार एवं निर्माण करवाया ?

(a) राणा रतनसिंह

(b) पृथ्वीराज चौहान

(c) महाराणा कुम्भा

(d) महाराजा रायसिंह

Q.987 :  मेवाड के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध मे परास्त किया था ?

(a) घाघरा का युद्ध

(b) खातोली का युद्ध

(c) मालवा का युद्ध

(d) बयाना का युद्ध

Q.988 :  अकबर ने जब 1567 मे चितौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था ?

(a) प्रताप

(b) उदयसिंह

(c) सांगा

(d) अमरसिंह

Q.989 :  निम्न मे से अरावली के पश्चिम मे बहने वाली नदी है ?

(a) पार्वती

(b) बनास

(c) लूनी

(d) चम्बल

Q.990 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बॉध कौनसा है ?

(a) पॉचना

(b) मेजा

(c) बीसलपुर

(d) जाखम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *