Shortcut Keys of Computer in hindi

अवश्य पढ़े Computer GK Question and Answer in Hindi
Shortcut Keys of Computer in hindi
विंडो मिनीमाइज कैसे करें
कंप्यूटर लॉगऑफ करें
ESC का इस्तेमाल करें
एक विंडो से दूसरे विंडो
नया टैब कैसे खोलें
किसी विंडो के मेन्यू में जाएं
सी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज देखें
साइज छोटा या बड़ा करें
Ctrl+Esc: स्टार्ट मेन्यू ओपेन करें
इस शॉर्टकट के जरिए आप बिना माउस का इस्तेमाल किये स्टार्ट मेन्यू ओपेन कर सकते हैं। अगर आप लगातार कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कर्सर, टैब और Shift+Tab से स्टार्ट मेन्यू को नेविगेट कर सकते हैं।
Win+L: कंप्यूटर लॉक करें
कंप्यूटर लॉक करने के आप इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शॉर्टकट कीबोर्ड से आपका कंप्यूटर लॉ हो जाएगा और दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पूछेगा।
Win+I: सेटिंग्स ओपेन करें
आप इसका इस्तेमाल कर सिस्टम की सेटिंग्स आसानी से ओपेन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Win+A पर क्लिक कर एक्शन सेंटर पैनल खोल सकते हैं, फिर नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके बाद सेटिंग्स ओपेन कर सकते हैं।
Win+S: विंडोज सर्च करें
विंडोज और वेब सर्च करने के लिए आप इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Shortcut Keys of Computer in hindi
F2:विंडोज में किसी फाइल को रीनेम करने के लिए इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
F3:इस शॉर्टकट का इस्तेमाल करके आप सर्च बॉक्स खोज सकते हैं। फिर इसके बाद आप किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, एमएस-डॉस में इसे प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।
F4 : Alt+F4 से विंडो क्लोज की जाती है।
F5:सिस्टम को रिफ्रेश करने के लिए इस शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो स्टार्ट हो जाता है।
F5 : रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है।
F7:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस शॉर्टकट की को प्रेस करने के बाद अगर आप कुछ भी टाइप करेंगे, तो उस शब्द की स्पेलिंग ऑटोमैटिक चेक होने लगेगी।
F11:इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस शॉर्टकट कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
Comment on “Shortcut Keys of Computer in hindi”