February 1st Week 2021 MCQs in Hindi

February 1st Week 2021 MCQs in Hindi

February 1st Week 2021 MCQs in Hindi

Q.1:- एनएसओ के संशोधित अनुमानों के अनुसार, 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर को बताएं?
(A) 5.0%
(B) 4.0%
(C) 6.0%
(D) 7.0%

Q.2:- अरुण जल विद्युत परियोजना का निर्माण कौन से देश में किया जा रहा है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) चीन

Q.3:- कौन से संगठन के तहत केंद्रीय बजट के अनुसार अस्थाई श्रमिकों को कवर किया जायेगा?
(A) RRIS
(B) MISC
(C) ESIC
(D) इनमे से कोई नहीं

Q.4:- कौन से देश ने फरवरी 2021 में हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के रक्षा मंत्रियों के कॉन्क्लेव की मेजबानी की?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) रूस

Q.5:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसने कुल 1.75 करोड़ लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है वो कौन से केंद्रीय मंत्रालय की योजना है?
(A) रेल मंत्रालय
(B) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) उपर्युक्त सभी

Q.6:- कौन से देश के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने हेतु आठ मार्गदर्शक सिद्धांत प्रस्तावित किए?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) चीन

Q.7:- कौन से राष्ट्रीय नेता की पुण्यतिथि 30 जनवरी को भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाषचंद्र बोस

Q.8:- ‘हर घर पानी, हर घर सफाईमिशन को कौन से राज्य में लांच किया है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड

Q.9:- कौन से भारतीय निकाय ने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए सत्र रिकॉर्ड करने के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Q.10:- कौन सी बीमारी के खिलाफ टीकाकरण को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में आयोजित किया?
(A) कोरोना
(B) पोलियो
(C) कैंसर
(D) चर्मरोग

Ans:पोलियो

February 1st Week 2021 MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *