Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.391 :  इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सात लिप्ट नहर हैं , इनमें सबसे लम्बी लिप्ट नहर हैं ?

(a) भीमसिंह लिप्ट नहर

(b) कंवरसेन लिप्ट नहर

(c) मदनसिंह लिप्ट नहर

(d) उपरोक्त सभी

Q.392 :  राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहां पर हैं, तथा इसकी स्थापना कब हुई थी ?

(a) अलवर 1984 ई. में

(b) जयपुर 1984 ई. में

(c) कोटा 1984 ई. में

(d) जोधपुर 1984 ई. में

Q.393 :  राजस्थान में मथैरण कला का प्रधान केन्द्र हैं ?

(a) बांसवाड़ा

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) सवाईमाधोपुर

Q.394 :  नलियासर से आहत मुद्रायें , इण्डो-ग्रीक सिक्के एंव गुप्तकालिन चांदी के सिक्के के साथ -साथ 105 तांबे की मुद्रायें भी मिली हैं | यह कहा स्थित हैं ?

(a) मांऊट आबु (सिरोही)

(b) पु्ष्कर (अजमेर )

(c) डीडवाना (नागौर)

(d) सांभर (जयपुर )

Q.395:  किस जिले में “स्कूल ऑफ डेजर्ट साइन्स” स्थापित किया गया हैं ?

(a) बाड़मेर

(b) झालावाड़

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Q.396 :  किस अभ्यारण्य में “टाइगर डेन पर्यटक बगंला” स्थित हैं ?

(a) रणथम्भौर अभ्यारण्य

(b) सीतामाता अभ्यारण्य

(c) सरिस्का अभ्यारण्य

(d) दरा अभ्यारण्य

Q.397 :  राजस्थान में कौ-सा समुदाय प्राचीनकाल से वनों की रक्षा धार्मिक महत्व से करता हैं ?

(a) शहरिया समुदाय

(b) विश्नोई समुदाय

(c) मीणा समुदाय

(d) भील समुदाय

Q.398 :  प्राचीनकाल में वन्य जीवों की शरण स्थली को कहॉं जाता हैं ?

(a) जोड़बीड

(b) ओरड

(c) घुठान

(d) घना

Q.399 :  राजस्थान का कौन-सा उद्यान पानी के पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हंं ?

(a) सरिस्का अभ्यारण्य

(b) केवलादेव अभ्यारण्य

(c) सीतामाता अभ्यारण्य

(d) दरा अभ्यारण्य

Q.400 :  राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य क्षेत्रफल में सबसे बड़ा हैं ?

(a) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसममेर

(b) सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य

(c) सीतामाता अभ्यारण्य

(d) तालछापर अभ्यारण्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *