Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.761 :  राजस्थान मे केन्द्रीय शुक क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र स्थित्त है ?

(a) अलवर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) बीकानेर

Q.762 :  राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?

(a) धौलपुर

(b) जयपुर

(c) सवाई माधोपुर

(d) नागौर

Q.763 :  राजस्थान राज्य मे मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी कौनसी है ?

(a) बाणगंगा

(b) माही

(c) चम्बल

(d) बनास

Q.764 :  जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है ?

(a) कैल्शियम क्लोराइट

(b) मैग्नीशियम क्लोराइट

(c) गन्धक अम्ल

(d) सोडियम कार्बोनेट

Q.765 :  राजस्थान मे बेकार भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक किस जिले मे पाया जाता है ?

(a) बाड़मेर

(b) पाली

(c) जैसलमेर

(d) नागौर

Q.766 :  निम्न मे से हाडौती पठार की मिट्टी है ?

(a) भूरी

(b) लाल – पीली

(c) मध्यम काली

(d) कछारी

Q.767 :  निम्न मे से सेम की समस्या से तात्पर्य है ?

(a) रासायनिक उर्वरको का अधिक उपयोग होना

(b) वालरा कृषि का अधिक होना

(c) जल मग्नता अधिक होना

(d) इनमे से कोई नही

Q.768 :  झूमिंग कृषि से क्या तात्पर्य है ?

(a) सिंचित खेती करना

(b) आदिवासियो द्वारा स्थान बदल बदलकर खेती करना

(c) आदिवासियो द्वारा पानी मे खेती करना

(d) शुष्क खेती करना

Q.769:  नमी रोकने मे सर्वाधिक प्रभावशाली मिट्टी है ?

(a) काली मिट्टी

(b) कॉप मिट्टी

(c) लाल-पीली मिट्टी

(d) भूरी बलुई मिट्टी

Q.770 :  निम्न मे से मिट्टी का लाल दिखाई देने का कारण है ?

(a) चूने का अंश अधिक होना

(b) लवण की मात्रा अधिक होना

(c) जिंक कि मात्रा अधिक होना

(d) लौह कणो का मिक्षण होना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *