Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.751 :  कौनसी मिट्टी *कपास की मिट्टी * कहलाती है ?

(a) भूरी कछारी मिट्टी

(b) कछारी मिट्टी

(c) काली मिट्टी

(d) पर्वतीय मिट्टी

Q.752 :  निम्न मे से राजस्थान मे ऊसर भूमि किसे कहते है ?

(a) खारी व लवणीय भुमि को

(b) कॉप मिट्टी को

(c) पर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को

(d) दलदली भूमि को

Q.753 :  राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?

(a) बलुई मिट्टी

(b) लाल काली मिट्टी

(c) कछारी मिट्टी

(d) उपर्युक्त सभी

Q.754 :  राजस्थान राज्य मे केन्द्रीय भू-संरक्षण बोर्ड़ का कार्यालय स्थित है ?

(a) भरतपुर

(b) कोटा

(c) अलवर

(d) बीकानेर

Q.755 :  राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?

(a) खारी, अम्लीय मिट्टी

(b) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी

(c) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी

(d) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी

Q.756 :  राजस्थान राज्य मे बालूका स्तूप वाले क्षेत्रो मे मिट्टी पाई जाती है ?

(a) लाल दोमट

(b) भूरी दोमट

(c) भूरी मटियार दोमट

(d) पीली-भूरी बलुई

Q.757 :  प. राजस्थान की मिट्टी मे किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है ?

(a) फॉस्फोरस

(b) नाईट्रोजन

(c) केल्शियम

(d) एल्युमिनियम

Q.758 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे अनुपजाऊ मिट्टी है ?

(a) पर्वतीय मिट्टी

(b) बालू मिट्टी

(c) लवणीय मिट्टी

(d) भूरी मिट्टी

Q.759 :  राजस्थान मे उतरी भाग मे किस मिट्टी की प्रधानता है ?

(a) ह्ल्की मिट्टी

(b) चिकनी मिट्टी

(c) बलुई मिट्टी

(d) भारी दोमट मिट्टी

Q.760 :  खारी मिट्टी मे कौनसी वनस्पति उग सकती है ?

(a) कंटीली झाडीया

(b) लवण अवरोधी घास

(c) सेवण घास

(d) सदाबहार पेड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *