Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.531 :  निम्न मे से भूमि की उर्वरता मे वृद्धि करने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है ?

(a) मूग

(b) उड़द

(c) मटर

(d) उपर्युक्त सभी

Q.532 :  निम्न मे से राजस्थान क़ी वह फसल जो भूमि संरक्षी फसल की श्रेणी मे आती है ?

(a) गेहूं

(b) बाजरा

(c) उड़द

(d) सरसों

Q.533 :  संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का नागपुर है ?

(a) जयपुर

(b) झालावाड

(c) गंगानगर

(d) कोटा

Q.534 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक उत्पदित होने वाली फसल है ?

(a) बाजरा

(b) ज्वार

(c) मक्का

(d) गेहू

Q.535 :  निम्न मे से धूसर क्रान्ति सम्बन्धित है ?

(a) मिट्टी के प्रकारो से

(b) खनिज पदार्थ से

(c) फलो से

(d) सीमेन्ट उत्पादन से

Q.536 :  निम्न मे से रेशम के कीड़े पाले जाते है ?

(a) साल के वृक्ष पर

(b) अशोक के पेड़ पर

(c) शहतूत के पेड़ पर

(d) इनमे से कोई नही

Q.537 :  राजस्थान का मैनचेस्टर व *अभ्रक* की नगरी कहा जाता है ?

(a) ब्यावर

(b) भीलवाड़ा

(c) सीकर

(d) जयपुर

Q.538 :  राजस्थान राज्य का पहला गॉव जहॉ साइबर कियोस्क की स्थापना की गई है ?

(a) नायला

(b) कालाडेरा

(c) कैथून

(d) खानपुर

Q.539 :  राजस्थान राज्य मे अभ्रक ईटों का निर्माण होता है ?

(a) अजमेर

(b) भीलवाडा

(c) उदयपुर

(d) पाली

Q.540 :  राजस्थान राज्य का कौनसा जिला खस व इत्र उधोग के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) बॉरा-कोटा

(b) सवाई माधोपुर-भरतपुर

(c) बॉसवाडा-डूंगरपुर

(d) कोटा-झालावाड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *