Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.951 :  राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर मे कहॉ तक है ?

(a) लक्ष्मणगढ

(b) सादुलशहर

(c) नोहर

(d) खेतड़ी

Q.952 :  पूर्वी मेदानी भाग का सामान्य ढाल है ?

(a) पूर्व से पश्चिम की और

(b) पश्चिम से पूर्व की और

(c) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की और

(d) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की और

Q.953 :  कर्नल जेम्स टॉड़ ने किस पर्वत चोटी को *संतो का शिखर* कहा ?

(a) अचलगढ

(b) गुरूशिखर

(c) माउन्ट आबू

(d) सेर

Q.954 :  निम्न मे से राजस्थान के किस जिले मे अरावली पहाडियो का विस्तार नही है ?

(a) जालौर

(b) सीकर

(c) अलवर

(d) झुन्झुनू

Q.955 :  राजस्स्थान के किस भौतिक विभाग मे सिंचाई मुख्यतः कुओं एवं नलकूपो से की जाती है ?

(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश

(b) उ. पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र

(c) पूर्वी मेदानी भाग

(d) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश

Q.956 :  निम्न मे से अरावली पहाडियो की सर्वाधिक ऊचाई राज्य के किस भाग मे है ?

(a) दक्षिण-पश्चिमी

(b) मध्यवर्ती

(c) दक्षिणी पूर्वी

(d) पूर्वी

Q.957 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसी विशेषता नही है ?

(a) रेतीली बलुई मिट्टी

(b) न्यूनतम तापान्तर

(c) ढालान उतर पूर्व से दक्षिण पश्चिम

(d) शुष्क व विषम जलवायु

Q.958 :  राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ?

(a) जैसलमेर

(b) बाडंमेर

(c) सिरोही

(d) जालौर

Q.959 :  राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है ?

(a) 849 किमी.

(b) 826 किमी.

(c) 879 किमी.

(d) 869 किमी.

Q.960 :  निम्न मे से राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?

(a) 75 पूर्वी देशांतर

(b) 82 2/2 पश्चिमी देशांतर

(c) 82 1/2 पूर्वी देशांतर

(d) 70 पूर्वी देशांतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *