Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.891 :  निम्न मे से राजस्थान की दूसरी सबसे ऊची चोटी कौनसी है ?

(a) अचलगढ

(b) जरगा

(c) आबू

(d) सेर

Q.892 :  राजस्थान राज्य का कौनसा भौतिक प्रदेश टेथिस सागर का अवशेष है -?

(a) पूर्वी बेसिन प्रदेश

(b) पश्चिमी मरू प्रदेश

(c) दक्षिणी पूर्वी हाडौती पठार

(d) अरावली पहाडी प्रदेश

Q.893 :  पश्चिमी राजस्थान को अरावली पर्वतमाला से पृथक करने वाली समवर्षा रेखा है ?

(a) 15 cm.

(b) 50 cm.

(c) 14 cm.

(d) 25 cm.

Q.894 :   पवन की दिशा के समकोण पर बनने वाले बालूका स्तूप को कहा जाता है ?

(a) अवरोधी

(b) स्क्रव कापीस

(c) तारा

(d) अनुप्रस्थ

Q.895 :   निम्न मे से आन्तरिक जल प्रवाह का उत्तम उदाहरण है ?

(a) डीडवाना

(b) नावां

(c) कुचामन

(d) सांभर

Q.896 :  राजस्थान मे बरखान या अर्द्धचन्द्राकार बालूका स्तूप पाये जाते है ?

(a) भालेरी

(b) मेढा नदी घाटी

(c) सूरतगढ

(d) उपर्युक्त सभी

Q.897 :  पश्चिमी मरूस्थलीय भू-भाग मे जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?

(a) 20 प्रतिशत

(b) 40 प्रतिशत

(c) 0 प्रतिशत

(d) 10 प्रतिशत

Q.898 :   निम्न मे से पश्चिमी मरू प्रदेश की लम्बाई है ?

(a) 300 km.

(b) 640 km.

(c) 170 km.

(d) इनमे से कोई नही

Q.899 :  निम्न मे से सामान्य ढाल से संबंधित सत्य कथन है ?

(a) उतर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर

(b) पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर

(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर

(d) पश्चिम से पूर्व व दक्षिण से उत्तर की ओर

Q.900 :  राजस्थान मे पश्चिमी रेतीले मरूस्थल का कितना भाग बालुका स्तुपो से आच्छादित है ?

(a) 50 %

(b) 60 %

(c) 61.41 %

(d) 40 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *