Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.781 :  राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है ?

(a) पाली

(b) जोधपुर

(c) जालौर

(d) जैसलमेर

Q.782 :  कौनसी समवर्षा रेखा राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से दो भागो मे बाटती है?

(a) 75 सेमी समवर्षा रेखा

(b) 25 सेमी समवर्षा रेखा

(c) 100 सेमी समवर्षा रेखा

(d) 50 सेमी समवर्षा रेखा

Q.783 :  निम्न मे से राजस्थान राज्य के पश्चिमी भाग मे तापमान की अतिशयता का प्रमुख कारण है ?

(a) सूर्यताप की अधिक मात्रा

(b) समुद्र तट से दूरी

(c) धरातल का स्वभाव

(d) वायु दिशा

Q.784 :   राजस्थान मे वर्षा का औसत लगभग कितने सेन्टीमीटर है ?

(a) 62 cm.

(b) 51-55 cm.

(c) 57-58 cm.

(d) 68-69 cm.

Q.785 :  राजस्थान राज्य की जलवायु की मुख्य विषेषता है ?

(a) आद्र्ता की कमी नही रहती

(b) तापक्रम काफी ऊचा रहता है

(c) तापक्रम मे अत्यन्त निरन्तरता दिखाई देती है

(d) अधिक मात्रा मे वर्षा होती है

Q.786 :   निम्न मे से क्षारीय मिट्टी के पी. एच. का मान कितना होता है ?

(a) – 2.05

(b) शून्य

(c) 7.6 या इससे अधिक

(d) उपरोक्त सभी

Q.787:  राजस्थान मे वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन सबसे कम कहा होता है ?

(a) भरतपुर

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) सीकर

Q.788:  मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कौनसी खाद प्रयुक्त की जाती है ?

(a) खली खाद

(b) अमोनियम सल्फेट

(c) यूरिया

(d) गोबर व हरी खाद

Q.789 :  ऊसर भूमि किसे कहते है ?

(a) खारी एवं लवणीय भूमि को

(b) प्रर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को

(c) सागर के किनारे की भुमि को

(d) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को

Q.790 :  भारतीय कृषि विभाग ने राजस्थान मे मिट्टियो का वर्गीकरण किस आधार पर किया है ?

(a) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर

(b) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर

(c) मिट्टी के पी. एच. मान के आधार पर

(d) मिट्टी के गुणो के आधार पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *