Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.771 :  राजस्थान मे कृषक के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है ?

(a) गाद दोमट

(b) बलुई मिट्टी

(c) मटियार दोमट

(d) बलुई दोमट

Q.772 :  मिट्टी की उर्वरता एव उत्पादकता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक है ?

(a) मिट्टी निर्माण की अवधि

(b) जैविक तत्व

(c) मिट्टी का गठन

(d) अजैविक तत्व

Q.773 :  मिट्टी के निर्माण मे सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारक है ?

(a) जैविक पदार्थ

(b) स्थलाकृति

(c) स्थानीय जलववायु

(d) आधारी चट्टान

Q.774 :  राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?

(a) भूरी बलुई मिट्टी

(b) कॉप मिट्टी

(c) काली मिट्टी

(d) भूरी दोमट मिट्टी

Q.775 :  क्षारीय भूमि का पी.एच. कितना होना चाहिये ?

(a) 7.2

(b) 4.9

(c) 8.5

(d) 5.1

Q.776 :  राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है ?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लाल काली मिट्टी

(d) कॉप मिट्टी

Q.777 :  पीली मिट्टी के क्षेत्र मे कौनसी फसल अधिक बोई जाती है?

(a) मूंगफली

(b) चावल

(c) गेहूं

(d) कपास

Q.778 :  राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?

(a) काली मिट्टी

(b) क्षारीय मिट्टी

(c) धूसर मरूस्थलीय मिट्टी

(d) दोमट मिट्टी

Q.779:  राजस्थान मे मिट्टी को उड़ने से रोकने का मरूस्थलीय क्षेत्र मे सर्वोत्तम उपाय है ?

(a) खेतो की मेड़बन्धी करना

(b) वृक्षो की पट्टी लगाना

(c) चारागाह का विकास करना

(d) फसलो को बदल-बदल कर बोना

Q.780:  राज्य की कौनसी मिट्टी मे सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है ?

(a) काली मीट्टी मे

(b) लाल – पिली मिट्टी मे

(c) कॉप मिट्टी मे

(d) बलुई मिट्टी मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *