Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Q.761 : राजस्थान मे केन्द्रीय शुक क्षेत्र अनुसंधान केन्द्र स्थित्त है ?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर
Q.762 : राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?(a) धौलपुर
(b) जयपुर
(c) सवाई माधोपुर
(d) नागौर
Q.763 : राजस्थान राज्य मे मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी कौनसी है ?(a) बाणगंगा
(b) माही
(c) चम्बल
(d) बनास
Q.764 : जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है ?(a) कैल्शियम क्लोराइट
(b) मैग्नीशियम क्लोराइट
(c) गन्धक अम्ल
(d) सोडियम कार्बोनेट
Q.765 : राजस्थान मे बेकार भूमि का क्षेत्र सर्वाधिक किस जिले मे पाया जाता है ?(a) बाड़मेर
(b) पाली
(c) जैसलमेर
(d) नागौर
Q.766 : निम्न मे से हाडौती पठार की मिट्टी है ?(a) भूरी
(b) लाल – पीली
(c) मध्यम काली
(d) कछारी
Q.767 : निम्न मे से सेम की समस्या से तात्पर्य है ?(a) रासायनिक उर्वरको का अधिक उपयोग होना
(b) वालरा कृषि का अधिक होना
(c) जल मग्नता अधिक होना
(d) इनमे से कोई नही
Q.768 : झूमिंग कृषि से क्या तात्पर्य है ?(a) सिंचित खेती करना
(b) आदिवासियो द्वारा स्थान बदल बदलकर खेती करना
(c) आदिवासियो द्वारा पानी मे खेती करना
(d) शुष्क खेती करना
Q.769: नमी रोकने मे सर्वाधिक प्रभावशाली मिट्टी है ?(a) काली मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) लाल-पीली मिट्टी
(d) भूरी बलुई मिट्टी
Q.770 : निम्न मे से मिट्टी का लाल दिखाई देने का कारण है ?(a) चूने का अंश अधिक होना
(b) लवण की मात्रा अधिक होना
(c) जिंक कि मात्रा अधिक होना
(d) लौह कणो का मिक्षण होना