Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Q.751 : कौनसी मिट्टी *कपास की मिट्टी * कहलाती है ?
(a) भूरी कछारी मिट्टी
(b) कछारी मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) पर्वतीय मिट्टी
Q.752 : निम्न मे से राजस्थान मे ऊसर भूमि किसे कहते है ?(a) खारी व लवणीय भुमि को
(b) कॉप मिट्टी को
(c) पर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(d) दलदली भूमि को
Q.753 : राजस्थान मे कृषि के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त मिट्टी है ?(a) बलुई मिट्टी
(b) लाल काली मिट्टी
(c) कछारी मिट्टी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.754 : राजस्थान राज्य मे केन्द्रीय भू-संरक्षण बोर्ड़ का कार्यालय स्थित है ?(a) भरतपुर
(b) कोटा
(c) अलवर
(d) बीकानेर
Q.755 : राजस्थान मे छप्पन के मैदान मे कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?(a) खारी, अम्लीय मिट्टी
(b) लाल, रेतीली, कछारी मिट्टी
(c) पीली-भूरी, रेतीली मिट्टी
(d) भूरी, रेतीली, कछारी मीट्टी
Q.756 : राजस्थान राज्य मे बालूका स्तूप वाले क्षेत्रो मे मिट्टी पाई जाती है ?(a) लाल दोमट
(b) भूरी दोमट
(c) भूरी मटियार दोमट
(d) पीली-भूरी बलुई
Q.757 : प. राजस्थान की मिट्टी मे किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है ?(a) फॉस्फोरस
(b) नाईट्रोजन
(c) केल्शियम
(d) एल्युमिनियम
Q.758 : निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे अनुपजाऊ मिट्टी है ?(a) पर्वतीय मिट्टी
(b) बालू मिट्टी
(c) लवणीय मिट्टी
(d) भूरी मिट्टी
Q.759 : राजस्थान मे उतरी भाग मे किस मिट्टी की प्रधानता है ?(a) ह्ल्की मिट्टी
(b) चिकनी मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) भारी दोमट मिट्टी
Q.760 : खारी मिट्टी मे कौनसी वनस्पति उग सकती है ?(a) कंटीली झाडीया
(b) लवण अवरोधी घास
(c) सेवण घास
(d) सदाबहार पेड़
Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117