Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Q.401: बेणेश्वर व गालियाकोट किस नदी के किनारे पर बसे हुये हैं ?
(a) बनास
(b) गंभीर
(c) माही
(d) चम्बल
Q.402 : झालावाड़ व गागरोन किस नदी के किनारे बसे हुए हैं ?(a) पार्वती
(b) परवन
(c) कालीसिंध
(d) चम्बल
Q.403 : सूकड़ी-गुहिया नदी के किनारे पर कौनसा शहर स्थित हैं ?(a) बयाना ( भरतपुर )
(b) सोजत ( पाली )
(c) सुमेरपुर ( पाली )
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.404 : राजस्थान की किस नदी को मृत नदी कहा जाता हैं ?(a) कांतली नदी को
(b) मन्था नदी को
(c) घग्घर नदी को
(d) सूकडी नदी को
Q.405 : राजस्थान में रेगिस्थान किस क्षेत्र में पाया जाता हैं ?(a) त्तरी पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिम क्षेत्र
(c) पूर्वी क्षेत्र उ
(d) दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
Q.406 : राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Q.407 : राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
Q.408 : राजस्थान में मानसूनी हवाओं के प्रत्यावर्तन का समय होता हैं ?(a) जून-जुलाई
(b) अक्टूबर-नवम्बर में
(c) अप्रैल में
(d) जनवरी-फरवरी
Q.409 : कनाट बांध किस झील से संबंधित हैं, ध्यातव्य है कि इस झील के किनारे मोती मगरी हैं, जिस पर राणा प्रताप का स्मारक हैं |(a) नक्की झील (सीरोही )
(b) डीडवाना ( नागौर )
(c) फतेसागर झील ( उदयपुर )
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.410 : राजस्थान का वह वन्य जीव अभ्यारण्य जहॉं राज्य का प्रथम जैविक उद्यान विकसित किया जा रहा हैं ?(a) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(b) नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
(c) सीतामता वन्य जीव अभयारण्य
(d) दरा वन्य जीव अभयारण्य