Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.341 :  राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ ?

(a) 18 मार्च 1956

(b) 1 नवन्बर 1956

(c) 30 मई 1957

(d) 1 अप्रेल 1956

Q.342 :  आबू एवं दिलवाडा तहसीलो का राजस्थान मे विलय एकीकरण के किस चरण मे हुआ ?

(a) पाचवे चरण मे

(b) चतुर्थ चरण मे

(c) सातवे चरण मे

(d) प्रथम चरण मे

Q.343 :  मै अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ! यह कथन किस रियासत के शासक का है ?

(a) झालावाड

(b) बॉसवाड़ा

(c) डूँगरपुर

(d) उदयपुर

Q.344 :  राजस्थान राज्य के गठन के बाद 1 जनवरी 1956 को राज्य मे कितने जिले थे ?

(a) 28

(b) 26

(c) 24

(d) 21

Q.345 :  राजस्थान एकीकरण के कौनसे चरण मे जयपुर व जोधपुर रियासत शामिल हुई ?

(a) 7

(b) 5

(c) 4

(d) 9

Q.346 :  संयुक्त राष्ट्र संघ के वीमैन टूगैदर अवार्ड -2007 से सम्मानित देश की प्रथम महिला कौन है ?

(a) प्रतिभा पाटिल

(b) वसुन्धरा राजे

(c) सुषमा स्वराज

(d) सोनिया गांधी

Q.347 :  सन्‌ 1929 मे मा कीस्को (रूस) मे आयोजित भारत महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति देने वाली जोधपुर की मॉड गायिका कौन है ?

(a) अल्ला जिला बाई

(b) गवरी बाई

(c) मांगीबाई

(d) फलकूबाई

Q.348 :  निम्न मे से अपराजित शिलालेख की प्राप्ति कहां से हुई ?

(a) प्रतापगढ

(b) मंडोर

(c) नागदा

(d) नाडौल

Q.349 :  आठवी शताब्दी का मानमोरी लेख किसे प्राप्त हुआ था ?

(a) कनिंघम को

(b) गौरीशंकर सांखला को

(c) कर्नल स्लीमन को

(d) कर्नल जेम्स टॉड़ को

Q.350 :  राजस्थान के किस अभिलेख से चार प्रमुख वर्णो के विभाजन की जानकारी प्राप्त होती है ?

(a) चितौड़ लेख – 971 ई.

(b) प्रतापगढ शिलालेख – 946 ई.

(c) ओंसिया लेख – 956 ई.

(d) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *