Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.311 :  निम्न मे से 1200 ई. का सबसे पुराना फारसी लेख कहां स्थित है ?

(a) आमेर मे

(b) चितौड़ मे

(c) अजमेर मे

(d) टोंक मे

Q.312 :   निम्नलिखित मे से 1713 ई. का दक्षिणामूर्ति लेख कहां स्थित है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) भरतपुर

(d) जयपुर

Q.313 :  निम्न मे से प्राप्त शिलालेखो मे से सबसे बडी प्रशस्ति किसे मिलती है ?

(a) रणकपुर प्रशस्ति

(b) राज प्रशस्ति

(c) कीर्ति स्तंभ

(d) रायसिंह प्रशस्ति

Q.314 :   निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता है ?

(a) महाराणा सांगा को

(b) महाराणा कुन्भा को

(c) बप्पा रावल को

(d) महाराणा लाखा को

Q.315 :  निम्न मे से राव लूण करण को कलयुग का कर्ण कहां वर्णित किया गया है ?

(a) राणा कुम्भा के कीर्ति स्तंभ मे

(b) रायसिंह के जूनागढ शिलालेख मे

(c) अजयराज के बिजोलिया शिलालेख मे

(d) उपरोक्त मैं से कोई नही

Q.316 :  मूर्तिकला के सिदहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलतः कहां से सम्बन्धित है ?

(a) चितौड़गढ

(b) बॉसवाडा

(c) उदयपुर

(d) डूंगरपुर

Q.317 :  जालौर का कश्मीर किसे कहते है?

(a) सॉचौर

(b) जसवंतपुरा

(c) भीनमाल

(d) बड़गाव – रानीवाड़ा

Q.318 :  निम्न मे से किस रियासत के हाईकोर्ट को महेन्द्राज सभा के नाम से जाना जाता है ?

(a) मारवाड

(b) किशनगढ

(c) भरतपुर

(d) मेवाड़

Q.319 :  ब्रिटिश सरकार ने जैसलमेर के साथ नमक सन्धि कब की थी ?

(a) 1850

(b) 1860

(c) 1879

(d) 1830

Q.320 :  भरतपुर की जनता किसे शेर-ए-भरतपुर कहकर सम्बोधित करती थी ?

(a) बाल मुकुन्द बिस्सा

(b) गोकुलजी वर्मा

(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(d) वैध मघाराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *