Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.141 :  ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं ?

(a) मारवाड़ शैली

(b) बूंदी शैली

(c) बीकानेर शैली

(d) मेवाड़ शैली

Q.142 :  किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ?

(a) मेवाड़ शैली

(b) किशनगढ़ शैली

(c) बीकानेर शैली

(d) आमेर शैली

Q.143 :  जिस जहांगीर महल के लेख से हमें जहांगीर की मेवाड़ विजय का उल्लेख मिलता हैं, वह जहांगीरी महल कहा स्थित हैं ?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) पुष्कर

(c) भीलावाड़ा

(d) उदयपुर

Q.144 :  किस राजस्थानी रियासत में प्रधानमन्त्री को “मुसाहिब” कहा जाता था ?

(a) कोटा रियासत

(b) जयपुर रियासत

(c) अलवर रियासत

(d) जोधपुर रियासत

Q.145:   राजस्थान के नमक पर अंग्रेजी अधिकार स्थापित करने का सुझाव किसने दिया था ?

(a) अंग्रेजी गवर्नर ने

(b) भरतपुर के रेजीडेण्ट वाल्टर ने

(c) जयपुर के महाराजा

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.146 :  1857 की क्रांति के महान सेनानी तांत्या टोपे ने राजस्थान में दूसरी बार कब प्रवेश किया था ?

(a) नवम्बर, 1858

(b) जनवरी, 1890

(c) जुलाई ,1900

(d) दिसम्बर, 1858

Q.147 :  केसरीसिंह बारहठ ने मेवाड़ के महाराणा फतेहसिंह को दिल्ली दरबार में जाने से रोकने के लिए ” चेतावनी रा चुंगट्या” लिखकर कब भेजा था ?

(a) 1987

(b) 1995

(c) 1903

(d) 1876

Q.148 :  अप्रैल, 1923 में घटित डाबी काण्ड किस किसान आंदोलन से संबंधित था ?

(a) बेंगू किसान आंदोलन

(b) भरतपुर किसान आंदोलन

(c) बरड़ किसान आंदोलन

(d) बिजौलिया किसान आंदोलन

Q.149 :  नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर में जनता को जागृत करने लिए किस वर्ष की गई थी ?

(a) 1934

(b) 1930

(c) 1940

(d) 1932

Q.150 :  राजस्थान के एकीकरण के चतुर्थ चरण (वृहद् राजस्थान )का उदघाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा कहां पर किया था ?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) झालावाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *