Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Rajsthan GK Question and Answer in hindi

Q.111 :   किस शासक ने ढूढांड राज्य की स्थापना की थी ?

(a) मानसिंह

(b) दुल्हाराव

(c) चन्द्रसेन

(d) भारमल

Q.112 :  किस राज्य ने सबसे पहले अंग्रेजों के साथ संधि की थी ?

(a) मारवाड़

(b) करौली

(c) उदयपुर

(d) मेवाड़

Q.113:  नसीराबाद छावनी में विद्रोह के बाद सैनिक कहॉं के लिए रवाना हुए थे ?

(a) झॉंसी

(b) मेरठ

(c) अमृतसर

(d) दिल्ली

Q.114 :  राजस्थान में डूंगजी व जवाहरजी क्यो लोकप्रिय हुए ?

(a) क्रान्ति के प्रमुख नेता

(b) लोक देवता

(c) अंग्रेजी छावनी को लुटना

(d) दानवीर होने से

Q.115 :  मेवाड़ के महाराणा की 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों के प्रति क्या नीति थी ?

(a) अंग्रेजों से संधि कर ली

(b) अंग्रेज सरकार का सहयोग

(c) अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.116 :  आहड़ में किस राजवंश के शासकों की छतरियॉं हैं ?

(a) चौहान

(b) राठौर

(c) सिसोदिया

(d) कछवाहा

Q.117 :  किस जिले में भीकमपुर का दुर्ग हैं ?

(a) पाली

(b) झालावाड़

(c) बूंदी

(d) उदयपुर

Q.118 :  किसे शाकम्भरी के चौहान शासकों का आदि पुरुष माना जाता हैं ?

(a) रायसेन

(b) चन्द्रदेव

(c) वासुदेव

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.119 :  मानसिंह की मृत्यु कब हुई थी ?

(a) 1657 ई. में

(b) 1614 ई. में

(c) 1607 ई. में

(d) 1635 ई. में

Q.120 :  निम्न में से राजस्थान के क्रान्तिकारी हैं ?

(a) मदनलाल ढ़ीगरा

(b) श्याम जी कृष्ण वर्मा

(c) रामनारायण चौधरी

(d) उपरोक्त सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *