Best 1100+Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Rajsthan GK Question and Answer in hindi
Q.1161 : बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी ?
(a) जयानक
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) चन्द बरदाई
Q.1162 : ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे ?(a) भुपंग
(b) खड़ताल
(c) कमायचा
(d) सारंगी
Q.1163 : जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?(a) भुपंग
(b) सुरनाई
(c) मोरचंग
(d) खड़ताल
Q.1164 : नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ?(a) दक्षिणी
(b) पश्चिमी
(c) उत्तरी
(d) पूर्वी
Q.1165 : मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?(a) गन्धर्व
(b) रम्मत
(c) भवाई
(d) गवरी
Q.1166 : इनमे से रम्मत क्या है ?(a) संगीतकला शेली
(b) नृत्य कला
(c) चित्रकला शेली
(d) नशे का प्रभाव
Q.1167 : राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?(a) ख्याल
(b) नौटंकी
(c) रामलीला
(d) रम्मत
Q.1168 : इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?(a) असम
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) जम्मू कश्मीर
Q.1169 : हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?(a) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(b) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(c) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए ^!–
(d) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Q.1170 : राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?(a) घूमर
(b) केसरिया बालम
(c) प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Q.1171 : राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?(a) गरबा
(b) गीदड़
(c) घूमर
(d) इनमें से कोई भी नहीं