Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Q1. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों की संख्या को 7 से घटाकर 6 किया गया ?
A.42वां संशोधन
B.43वां संशोधन
C.44वां संशोधन
D.45वां संशोधन

Q2. संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है ?
A.24वें संशोधन
B.42वें संशोधन
C.44वें संशोधन
D.48वें संशोधन
Q3. भारतीय न्यायपालिका की शक्तियों को सर्वाधिक क्षति 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पहुंचाई गई थी | न्यायपालिका की गरिमा को पुनर्स्थापित करने की दृष्टि से कौन – सा संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
A.43वां
B.44वां
C.43वां व 44वां
D.48वां
Q4. राष्ट्रपति’ मंत्रिपरिषद से उसके द्वारा दी गई सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा – यह उपबन्ध निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय संविधान में अंत:स्थापित किया गया है ?
A.38वें संशोधन द्वारा
B.42वें संशोधन द्वारा
C.44वें संशोधन द्वारा
D.52वें संशोधन द्वारा
Q5. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया ?
A.42वें
B.43वें
C.44वें
D.45वें
Q6. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की अनेक आपतिजनक अंशों को रद्द करने के लिए कौन – सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया ?
A.43वां
B.44वां
C.45वां
D.46वां
Q7. किस संविधान संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री के निर्वाचन को सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में चुनौती देने के अधिकार को समाप्त किया गया था ?
A.36वें
B.37वें
C.38वें
D.39वें
Q8. दल बदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधयेक से संबंधित है ?
A.51 वाँ
B.52 वाँ
C.53 वाँ
D.54 वाँ
Q9. 52वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
A.संघ राज्य क्षेत्र
B.दल-बदल तथा अहर्ताएं
C.आरक्षण बढ़ाना
D.शाहीभत्ता (प्रिवीपर्स) समाप्त
Q10. वह संवैधानिक संशोधन कौन – सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबन्ध लगाया गया था ?
A.1984 का 50वां संशोधन
B.1986 का 53वां संशोधन
C.1985 का 52वां संशोधन
D.1986 का 54वां संशोधन

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *