Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Q1. निम्न संवैधानिक संशोधनों में से कौन – से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित है ?
A.6ठा और 22वां
B.13वां और 38वां
C.7वां और 31वां
D.11वां और 42वां

Q2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
A.39वां
B.40वां
C.42वां
D.44वां
Q3. संविधान का 93वां संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है –
A.सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने में
B.6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
C.सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से
D.हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से
Q4. नीचे दिए गये स्तम्भों में कौन – सा सुमेल गलत है ?
A.52वां संशोधन – दल-बदल विधेयक
B.48वां संशोधन – पंजाब आपात उपबन्ध
C.56वां संशोधन – गोवा को राज्य का दर्जा
D.62वां संशोधन – पिछड़ी जाति
Q5. 42वां संविधान संशोधन विधेयक संबंधित है –
A.नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से
B.सम्पत्ति के अधिकार से
C.42वें संविधान संशोधन अधिनियम से
D.राज्यपाल के विवेकाधिकार से
Q6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:

सूची-I (सवैधानिक संशोधन) A. संविधान (69वाँ संशोधन) अधिनियम, 1991 B. संविधान (75 वाँ संशोधन) अधिनियम, 1994 C. संविधान (80 वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000 D.संविधान (83 वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000

सूची-II (विषय सूची) 1.राज्यस्तरीय किराया अधिकरणों की स्थापना 2. अरुणाचल प्रदेश की पंचायतो में अनुसूचित जातियों के लिए कोई आरक्षण नहीं 3. गाँवों या एनी स्थानीय स्तरों पर पंचायतों का संगठन 4. दसवें वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकारना 5. दिल्ली को राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र का दर्जा देना
A.A → 5, B → 1, C → 4, D → 2
B.A → 1, B → 5, C → 3, D → 4
C.A → 5, B → 1, C → 3, D → 4
D.A → 1, B → 5, C → 4, D → 2

Q7. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 निर्दिष्ट करता है –
A.ग्रामीण क्षेत्रों से बेरोजगारी एवं अल्परोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जक रोजगार का सृजन
B.मंद कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थी तथा कार्य हेतु इच्छुक समर्थ वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन
C.देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
D.जीवन के अधिकार, व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा, विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव की सुरक्षा गारंटी
Q8. संविधान के 73वें संशोधन में पंचायती राज के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन – सा एक प्रस्तावित नहीं किया गया था ?
A.सभी निर्वाचित ग्रामीण स्थानीय निकायों में सभी स्तरों पर 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी
B.पंचायती राज संस्थाओं के लिए संसाधनों के नियतन के लिए राज्य अपने-अपने वित्त आयोगों का गठन करेंगे
C.पंचायती राज निर्वाचित कार्यकर्ता अपने पद पर कार्य करने के लिए अयोग्य ठहराए जाएंगे, यदि उनके दो से अधिक संतानें हैं
D.यदि पंचायती राज निकायों का राज्य सरकार द्वारा अधिक्रमण या विघटन कर दिया जाता है तो छ: महीने की अवधि में चुनाव कराए जाएंगे
Q9. निम्नलिखित में से कौन-कौन से विषय हैं जिन पर कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के अनुसमर्थन से ही संवैधानिक संशोधन संभव है ? 1. राष्ट्रपती के निर्वाचन 2. संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व 3. सातवीं अनुसूची में कोई भी सूची 4. किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
A.1,2 और 3
B.1,2 और 4
C.1,3 और 4
D.2,3 और 4
Q10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने का उपक्रमण (पहल) किया जा सकता अहि 1. लोकसभा द्वारा राज्य सभा द्वारा 3. राज्य विधानमंडलो द्वारा 4. राष्ट्रपति द्वारा उक्त कथनों में कौन-सा/से सही हैं /हैं ?
A.केवल 1
B.1,2 और 3
C.2,3 और 4
D.1 और 2

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *