Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र (Shangh or uske Rajy xetra )

Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र

 Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र

Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र

Q1. भारत एक है –
A.संघ राज्य
B.राज्यों का संघ
C.प्रान्तों का संघ
D.एक राज्य इकाई

Q2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इंडिया अर्थात् भारत है –
A.राज्यों का संघ
B.एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
C.संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
D.संघीय राज्य
Q3. भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है ?
A.राज्यमंडल
B.राज्यों का संघ
C.महासंघ
D.इनमें से कोई नहीं
Q4. आन्ध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित किया गया –
A.1950 में
B.1953 में
C.1956 में
D.1961 में
Q5. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.संसद
D.लोकसभाध्यक्ष
Q6. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है ?
A.राष्ट्रपति को
B.संसद को
C.सम्बन्धित राज्य के विधानमंडल को
D.सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल को
Q7. राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धी विधेयक को ससंद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमती प्राप्त करना आवश्यक होता है ?
A.संबंधित राज्य के विधानमंडल की
B.संबंधित राज्य के राज्यपाल की
C.राष्ट्रपति की
D.राज्यसभा की
Q8. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
A.प्रधानमंत्री को
B.मंत्रिमंडल को
C.राष्ट्रपति को
D.संसद को
Q9. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ?
A.राष्ट्रपति
B.संसद
C.राजव्यवस्था
D.क्षेत्रीय परिषद
Q10. अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों में भारत में शामिल होना विलम्बित किया ?
A.जूनागढ़, मैसूर एवं जम्मू-कश्मीर
B.जूनागढ़, हैदराबाद एवं जम्मू-कश्मीर
C.उदयपुर, कपूरथला एवं जम्मू-कश्मीर
D.हैदराबाद, उदयपुर, ट्रावणकोर

भारत के राज्य एवं उनकें राज्यपाल

GK Questions and Answers on CAG & Constitution of India

Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *