Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

 

 Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

Q 1 रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया –
A.1771 ई.
B.1772 ई.
C.1773 ई.
D.1774 ई.

Q 2 किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
A.1909
B.1919
C.1935
D.इनमें से कोइ नही
Q 3 कौनसा सत्य नही है ?
A.केबिनेट मिशिन – संविधान सभा का गठन
B.साइमन कमीशन -भारत विभाजन
C.भारत सरकार अधिनियम 1935-स्वशासन
D.मार्ले मिन्तौ – सामप्रदयिक प्रतिनिधत्व
Q 4 किस अधिनियम में भारत को.ब्रिटिश अधिकृत भारत कहा गया ?
A.1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
B.1784 पिट्सइंडिया एक्ट
C.1833 चार्टर अधिनियम
D.1858 का भारत सरकार अधिनियम
Q 5 कम्पनी के व्यापारिक अधिकार समाप्त कर केवल राजनीतिक कार्य करने थे – यह किस एक्ट का प्रावधान था ?
A.1793 का एक्ट
B.1813 का चार्टर एक्ट
C.1833 का अधिनियम
D.1861 के अधिनियम
Q 6 भारत के प्रथम वायसराय व गवर्नर जनरल कौन बने ?
A.लार्ड हेस्टिन्ग्स
B.विलियम बेन्टिक
C.लार्ड केनिंग
D.वारेन हेस्टिन्ग्स
Q 7 महिलाओ को वोट देने का अधिकार पहली बार किस अधिनियम में दिया गया ?
A.1892
B.1909
C.1919
D.1935
Q 8 1935 के अधिनियम के बारे में असत्य कथन है ?
A.नेहरू – यह अनेक ब्रेकौ वाला इंजन रहित गाडी के समान है
B.1935 में संघीय न्यायलय की स्थापना
C.जिन्ना – पूर्णतया सडा हुआ मूल रूप से बुरा
D.एटलि – अविश्वास का प्रतीक
Q 9 किस अधिनियम के तहत ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन हेतु पहली वार लिखित संविधान प्रस्तुत किया गया ?
A.राजलेख 1726
B.भारत शासन अधिनियम 1858
C.रेग्युलेटिन्ग एक्ट 1773
D.पिट्स इंडिया एक्ट 1784
Q 10 किस एक्ट के द्वारा भारत मे ईसाई मिशनरीयों को प्रवेश करने व धर्म प्रचार की अनुमति दी गई थी ?
A.राजलेख 1726
B.रेग्युलेटिन्ग एक्ट 1773
C.पिट्स इंडिया एक्ट 1784
D.चार्टर एक्ट 1813

The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi ( Best 50 )

In  English GK Questions and Answers on Constitutional Amendment in India

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *