Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

Constitutional History of India MCQs in Hindi ( भारत का संवैधानिक इतिहास-प्रश्नोत्तरी )

Q 1 निम्न में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय-शासन की व्यवस्था दी थी –
A.भारत सरकार अधिनियम, 1909
B.भारत सरकार अधिनियम, 1919
C.भारत सरकार अधिनियम, 1935
D.भारत सरकार अधिनियम, 1947

Q 2 किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया –
A.चार्टर एक्ट, 1833
B.चार्टर एक्ट, 1853
C.गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1858
D.इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
Q 3 संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे –

A.डा. बी. आर. अम्बेडकर
B.डा. सच्चिदानन्द सिन्हा
C.डा. राजेन्द्र प्रसाद
D.डा. एस. राधाकृष्णन्

Q 4 भारत की संविधान ‘निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे –
A.डा. राजेन्द्र प्रसाद
B.डा. बी. आर. अम्बेडकर
C.श्री अय्यर
D.प. जवाहरलाल नेहरू
Q 5 भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी –
A.10 जून, 1946 को
B.9 दिसम्बर, 1946 को
C.26 नवम्बर, 1949 को
D.26 दिसम्बर, 1949 को
Q 6 भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया –
A.26 नवम्बर, 1949 को
B.15 अगस्त, 1949 को
C.2 अक्टूबर, 1949 को
D.15 नवम्बर, 1949 को
Q 7 भारत शासन अधिनियम, 1935 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये –
अ. अधिनियम में 110 धाराएं और 12 अनुसूचियां थी।
ब. अधिनियम ने ऐसे अखिल भारतीय संघ की स्थापना की व्यवस्था की जिसमें प्रान्त एवं देशी रियासतें इकाइयों के रूप में सम्मिलित थे।
स. अधिनियम ने केन्द्र एवं इकाइयों के मध्य शक्तियों का विभाजन दो सूचियों – संघीय सूची व प्रान्तीय सूची में किया।
द. अवशिष्ट शक्तियां गवर्नर जनरल को दी गयीं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सहीं है –
A.अ, ब, स और द
B.ब और द दोनों
C.ब और स
D.स और द दोनों
Q 8 भारत के संविधान की मूल संरचना के सिद्धांत का स्त्रोत है –
A.भारत का संविधान
B.न्यायिक व्यवस्था
C.न्यायविदों के मत
D.संसदीय कानून
Q 9 प्रथम संविधान दिवस मनाया गया –
A.26 जनवरी, 1950 को
B.26, जनवरी, 2016 को
C.26 नवम्बर, 2015 को
D.26 नवम्बर, 1949 को
Q 10 प्रान्तों में द्वैध शासन के तहत कौनसा विषय प्रांतीय विषयों के तहत सुरक्षित विषय था –
A.राजस्व
B.स्वास्थ्य
C.शिक्षा
D.स्थानीय प्रशासन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *