WHO के दूसरी बार बने चीफ टेड्रोस गेब्रेयेसस कौन है (Best 1)

टेड्रोस गेब्रेयेसस

WHO के दूसरी बार बने चीफ टेड्रोस गेब्रेयेसस कौन है

[डब्ल्यूएचओ के वर्तमान अध्यक्ष कौन है, डब्ल्यूएचओ के वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2022, विश्व स्वास्थ्य संगठन संस्थापक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष सूची, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई, विश्व स्वास्थ्य संगठन ]

लंदन, 24 मई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस की पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिये मंगलवार को फिर से नियुक्ति की।

टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस इथियोपियाई नागरिक हैं और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी हैं। उनके निर्वाचन के दौरान कोविड-19 से निपटने में संगठन की जटिल प्रतिक्रिया रही। टेड्रोस ए गेब्रेयेसस जीव विज्ञान और संक्रामक बीमारियों में प्रशिक्षित हैं और उन्होंने समुदाय स्वास्थ्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। वह पहले डब्ल्यूएचओ प्रमुख हैं जिनकी पृष्ठभूमि चिकित्सक की नहीं है।

डॉक्टर टेड्रोस का जन्म 3 मार्च 1965 को हुआ था उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया की रिसर्च पर काम किया थाटेड्रोस का जन्म अस्मारा में हुआ था, जो उस समय इथियोपिया (ईस्ट अफ्रीका) में था, लेकिन अब इरिट्रिया की राजधानी है. कॉलेज के बाद, टेड्रोस जूनियर पब्लिक हहेल्थ एक्सपर्ट के स्वास्थ्य मंत्रालय में शामिल हो गए थे. फिर वहां से आगे की पढ़ाई करने लंदन चले गए थे

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के शिलान्यास समारोह में गुजराती बोल कर लोगों का दिल जीत लिया. उन्हें गुजराती बोलता देख पीएम मोदी ने भी ताली बजाकर उनका स्वागत किया. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए हाथ जोड़कर कहा, ‘नमस्कार! केम छो मजा मा…’ साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

Daily Current Affairs One Liners

World Bank Group ( 5 विश्व बैंक समूह )

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF (International Monitory Fund)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *