Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है –
A.समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B.व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C.न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D.उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना
Q2. मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है –
A.राष्ट्रपति को
B.संसद को
C.केवल उच्चतम न्यायालय को
D.उच्चतम व उच्च न्यायालयों को
Q3. भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता है –
A.सर्वोच्च न्यायालय
B.संसद
C.प्रधानमंत्री
D.राष्ट्रपति
Q4. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्न व्यक्तव्यों पर विचार कीजिये
1. यह राज्य कृति के विरुद्ध एक गारंटी हैं
2. यह संविधान के भाग iii में सूचित हैं
3. ये सामाजिक आर्थिक और राजनितिक न्याय सुनिश्चित करते हैं
4. यह USA में अधिकारों के बिल की भांति नहीं हैं
अब नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए—
A.1 और 2 सही हैं
B.2 और 3 सही हैं
C.1,2,3 सही है
D.2,3,4 सही है
Q5. समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है ?
A.अनुच्छेद 5 से 9
B.अनुच्छेद 9 से 13
C.अनुच्छेद 14 से 18
D.अनुच्छेद 17 से 21
Q6. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है ?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 15
C.अनुच्छेद 16
D.अनुच्छेद 17
Q7. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई है ?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 14 व 15
C.अनुच्छेद 14, 15 व 16
D.अनुच्छेद 14 व 16
Q8. विधि के सामने समानता का अधिकार है –
A.नागरिक अधिकार
B.आर्थिक अधिकार
C.सामाजिक अधिकार
D.राजनीतिक अधिकार
Q9. भारतीय संविधान की छुआछूत उन्मूलन से संबंधित अनुच्छेद है –
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 15
C.अनुच्छेद 17
D.अनुच्छेद 18
Q10. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन – से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है ?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 17
C.अनुच्छेद 19
D.उपरोक्त में से कोई नहीं