Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Panchayati Raj System hindi

(पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Q1. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है ?
A.भाग-6
B.भाग-7
C.भाग-8
D.भाग-9

Q2. भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधान है ?
A.भाग-4 क
B.भाग-9 क
C.भाग-14 क
D.भाग-22
Q3. संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है ?
A.भाग-3
B.भाग-4
C.भाग-5
D.भाग-6
Q4. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन – सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?
A.अनु. 40
B.अनु. 46
C.अनु. 48
D.अनु. 51
Q5. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है ?
A.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
B.पंचायतों का कार्यक्रम
C.मूल अधिकार
D.मूल कर्तव्य
Q6. पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है ?
A.सत्ता के केन्द्रीयकरण पर
B.सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
C.प्रशासक व जनता के सहयोग पर
D.उपर्युक्त सभी पर
Q7. पंचायती राज प्रदान करता है –
A.पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
B.स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
C.ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन
D.देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव
Q8. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है –
A.ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
B.चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
C.ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीयकरण
D.इनमें से कोई नहीं
Q9. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है –
A.कृषि उत्पादन को बढ़ाना
B.रोजगार सृजित करना
C.जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना
D.जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
Q10. 73 वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
A.मुद्रा विनिमय
B.वित्त आयोग
C.पंचायती राज
D.भारतीय रिजर्व बैंक

Amendment of the Constitution of India(संविधान संशोधन अधिनियम )(FULL LIST)

Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *