Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

READ IN ENGLISH

Q1. 73वां संविधान संशोधन संबंधित है –
A.राष्ट्रपति के महाभियोग से
B.शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के
C.पंचायती राज प्रणाली से
D.चुनाव आयोग की आरक्षण से नियुक्ति से

Q2. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है ?
A.मौलिक अधिकार
B.मौलिक कर्तव्य
C.नीति निर्देशक सिद्धांत
D.चुनाव आयोग अधिनियम
Q3. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है ?
A.71वां
B.72वां
C.73वां
D.74वां
Q4. 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन – सी अनूसूची जोड़ी गई ?
A.9वीं
B.10वीं
C.11वीं
D.12वीं
Q5. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा 11 वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गये हैं ?
A.18
B.23
C.25
D.29
Q6. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम-से-कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं ?
A.एक तिहाई
B.दो तिहाई
C.तीन चौथाई
D.आधी
Q7. 73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है ?
A.मध्यम वर्ग
B.कृषक वर्ग
C.पुरुष वर्ग
D.महिला वर्ग
Q8. 73वें संविधान संशोधन की विशेषता नहीं है –
A.ग्रामसभा
B.प्रत्यक्ष निर्वाचन
C.पंचायती संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा
D.महिलाओं के लिए दो-तिहाई आरक्षण
Q9. 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधान किया गया है ?
A.प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
B.अप्रत्यक्ष मतदान
C.गुप्त मतदान
D.खुला मतदान
Q10. भारत में किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है ?
A.लोकसभा के चुनाव में
B.राज्यसभा के चुनाव में
C.विधान सभा के चुनाव में
D.पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में

Panchayati Raj System hindi (पंचायती राज व्यवस्था-प्रश्नोत्तरी)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *