Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Q1. मौलिक अधिकार में कौन – सी बात की स्वतंत्रता नहीं है ?
A.हड़ताल करने की आजादी
B.विचार व्यक्त करने की आजादी
C.शान्तिपूर्वक प्रदर्शन करने की आजादी
D.धरना देने की आजादी

Q2. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया ?
A.केशवनन्द भारती वाद
B.राजनारायण बना इंदिरा गांधी वाद
C.गोलकनाथ वाद
D.सज्जन कुमार वाद
Q3. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक –
A.मौलिक अधिकार
B.वैधानिक अधिकार
C.नैतिक अधिकार
D.इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन – सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
A.विधि के समक्ष समानता
B.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
C.प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
D.शोषण के विरुद्ध अधिकार
Q5. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार –
A.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित है
B.मूल अधिकार है
C.सांविधिक अधिकार है
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. समानता का अधिकार संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अंतर्गत दिया हुआ हैं

1. अनुच्छेद 13

2. अनुच्छेद 14

3. अनुच्छेद 15

4. अनुच्छेद 16

कूट—–
A.1 और 2
B.1,2,3
C.2,3,4
D.सभी चारों

Q7. संविधान के अंतर्गत बंदी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है ?
A.केवल उच्च न्यायालय
B.केवल उच्चतम न्यायालय
C.उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
D.जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय
Q8. निम्नलिखित में से कौन – सा मूल अधिकार नहीं है ?
A.समता का अधिकार
B.सम्पत्ति का अधिकार
C.स्वतंत्रता का अधिकार
D.सांविधानिक उपचारों का अधिकार
Q9. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है ?
A.अनुच्छेद 16
B.अनुच्छेद 17
C.अनुच्छेद 18
D.अनुच्छेद 15
Q10. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है –
A.संसद द्वारा
B.राष्ट्रपति द्वारा
C.उच्चतम न्यायालय द्वारा
D.चुनाव आयोग द्वारा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *