Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Q1. किसी अर्द्ध न्यायिक/सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई रिट होती है –
A.अधिकार पृच्छा
B.परमादेश
C.उत्प्रेषण लेख
D.निषेध

Q2. संविधान के अनुच्छेद 17 और 18 में व्यवस्था है –
A.समाजिक समता की
B.आर्थिक समता की
C.राजनीतिक समता की
D.धार्मिक समता की
Q3. भारत में उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित मामलों में से किसमें माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता ?
A.ए. के गोपालन का मामला
B.केशवानंद भारती का मामला
C.एम. सी. मेहता का मामला
D.गोलकनाथ का मामला
Q4. निम्नलिखित में से कौन – सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
A.समानता का अधिकार
B.स्वतंत्रता का अधिकार
C.शोषण के विरुद्ध अधिकार
D.सम्पत्ति का अधिकार
Q5. सूचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं है ?
A.दिल्ली
B.जम्मू एवं कश्मीर
C.अरुणाचल प्रदेश
D.मेघालय
Q6. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?
A.राष्ट्रपति
B.लोकसभा
C.सर्वोच्च न्यायालय
D.संसद
Q7. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबंधों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है ?
A.उच्चतम न्यायालय
B.संसद
C.राष्ट्रपति
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है ?
A.परमाधिदेश
B.बंदी प्रत्यक्षीकरण
C.अधिकार पृच्छा
D.उत्प्रेषण
Q9. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है ?
A.परमादेश
B.अधिकार पृच्छा
C.उत्प्रेषण
D.बंदी प्रत्यक्षीकरण
Q10. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश (Mandamus) के माध्यम से न्यायालय –
A.किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
B.किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है
C.अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है
D.किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *