( Best 50+ ) MCQ On Parts of Indian Constitution (भारतीय संविधान के भाग का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

MCQ On Parts of Indian Constitution (भारतीय संविधान के भाग का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

 

1. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?

MCQ On Parts of Indian Constitution (भारतीय संविधान के भाग का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

(a) 12 भाग
(b) 22 भाग
(c) 18 भाग
(d) 28 भाग
Answer:– b

2. संविधान के भाग-1 में निम्न में से किसका वर्णन है?
(a) संघ और उसका राज्य क्षेत्र
(b) नागरिकता
(c) मूल अधिकार
(d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
Answer:  a

 3.भारतीय संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से सम्बन्धित है?
(a) II
(b) III
(c) IV
(d) V
Answer:a

4.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं|
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV
Answer: c

5. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार (संविधान का भाग III)
(c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (संविधान का भाग IV)
(d) भारतीय संविधान की अनुसूची IV
Answer: c

 6.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से अनुच्छेद 51 मुख्यतः राज्य के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित हैं, जो कि भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं|
(a) भाग II
(b) भाग III
(c) भाग IV
(d) भाग V
Answer:  c

7.राज्य के दायित्व के रूप में पंचायतों के गठन का विचार भारतीय संविधान के किस भाग में उल्लिखित है?
(a) अध्याय I में
(b) अध्याय II में
(c) अध्याय III में
(d) अध्याय IV में
Answer: d

 8.भारत के संविधान का भाग IV स्पष्ट रूप से राज्य से निम्नलिखित में से किस के प्रति सुरक्षा देने की आशा नहीं करता है?
(a) समान कार्य के लिए समान वेतन
(b) आजीविका के पर्याप्त साधन
(c) धन और उत्पादन के साधनों का कोई संकेंद्रण नहीं
(d) नौकरीपेशा महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश
Answer: d

9. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस भाग में दिए गए हैं?
(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग III
(d) भाग IV A
Answer:  d

10. भारतीय संविधान के भाग IVA (अनुच्छेद 51A) में कितने मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 10
(d) 12
Answer:  b

Join Our telegram Channel

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *