Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi ( Best )

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi

Q1. उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है ?
A.किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए
B.प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल भंग करने के लिए
C.कम्पनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
D.सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए

Q2. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय की वह रिट/आदेश कौन – सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है ?
A.परमादेश रिट
B.उत्प्रेरण रिट
C.अधिकार पृच्छा रिट
D.बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट
Q3. लाभ का पद परिभाषित हुआ है –
A.संविधान द्वारा
B.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
C.संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
D.संसद द्वारा
Q4. निम्नलिखित में से किस मुकदमें में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम संविधान के मौलिक लक्षण का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
A.गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
B.केशवनन्द बनाम केरल राज्य
C.मिनर्वा मिल बनाम भारतीय संघ
D.वामन बनाम भारतीय संघ
Q5. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से संबंधित है ?
A.अनुच्छेद 131
B.अनुच्छेद 132
C.अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना
D.अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 133 को पढ़ना
Q6. केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायलय की शक्ति आती है –
A.इसकी परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
B.इसकी अपीलीय अधिकारित के अंतर्गत
C.इसकी मूल अधिकारिता के अंतर्गत
D.इसकी सांविधिक अधिकारिता के अंतर्गत
Q7. भारत का उच्चतम न्यायालय कानूनी तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है –
A.अपनी पहल पर
B.तभी जब वह ऐसे परमार्श के लिए कहता है
C.तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो
D.तभी जब मामला देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करता हो
Q8. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ?
A.उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
B.उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायमूर्ति
C.केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति
D.केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति
Q9. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचें का सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?
A.गोलकनाथ
B.ए. के. गोपालन
C.केशवनन्द भारती
D.मेनका गांधी
Q10. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संसद को मूल अधिकार में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, पर वह संविधान के मूल ढाँचे में संशोधन नहीं कर सकती ?
A.केशवनन्द भारतीवाद
B.गोलकनाथ वाद
C.गोपालन वाद
D.मिनर्वा वाद

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *