Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi ( Best )

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi

Q1. जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.भारत का मुख्य न्यायाधीश
C.लोकसभा अध्यक्ष
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परमार्श देता है, तो उसे भेजा जाए –
A.संघीय विधि मंत्री द्वारा
B.किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
C.प्रधानमंत्री द्वारा
D.राष्ट्रपति द्वारा
Q3. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A.एम. हिदायतुल्ला
B.ए. एम. अहमदी
C.ए. एस. आनन्द
D.पी. एन. भगवती
Q4. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम – से – कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A.20
B.10
C.8
D.25
Q5. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जाते हैं –
A.सी. बी. आई की जांच पर
B.भारत के मुख्य न्यायाधीश की जांच पर
C.भारत की बार काउंसिल की रिपोर्ट पर
D.संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
Q6. भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है ?
A.भारत की संसद
B.भारत का राष्ट्रपति
C.केन्द्रीय विधि मंत्रालय
D.भारत का मुख्य न्यायाधीश
Q7. भारत के उच्चतम न्यायालय को
A.केवल प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार है
B.केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है
C.प्रारम्भिक और अपीलीय क्षेत्राधिकार है
D.प्रारम्भिक, अपीलीय और परामर्शदायी क्षेत्राधिकार है
Q8. भारत में किस संवैधानिक पद पर कोई महिला नहीं रही है ?
A.उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
B.प्रधानमंत्री
C.मुख्य चुनाव आयुक्त
D.लोकसभा अध्यक्ष
Q9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की आयु कितनी होती है ?
A.62 वर्ष
B.65 वर्ष
C.68 वर्ष
D.70 वर्ष
Q10. सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
A.सहायक अनुदान
B.आकस्मिकता निधि
C.संचित निधि
D.लोक लेखा

Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *