President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
1. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है ?
A.अनुच्छेद 74
B.अनुच्छेद 78
C.अनुच्छेद 123
D.अनुच्छेद 124 (2)
Q2. राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है ?
A.आपातकाल में
B.वित्तीय आपातकाल में
C.सदन के अधिवेशन न रहने की स्थिति में
D.लोकसभा के अधिवेशन न रहने की स्थिति में
Q3. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश ससंद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ?
A.1 माह
B.6 सप्ताह
C.6 माह
D.8 माह
Q4. राष्ट्रपति अपनी क्षमदान शक्ति का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार के दंड के मामले में कर सकता है ?
A.मृत्युदंड
B.सैनिक अदालत द्वारा दिए गये दंड
C.ऐसे मामलों में दिए गये दंड पर जो संघीय कार्यपालिका के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हों
D.उपरोक्त सभी
Q5. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन – सी वीटो शक्ति होती है
A.पूर्ण निषेध
B.निलम्बित निषेध
C.पॉकेट निषेध
D.उपरोक्त सभी
Q6. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में वीटो (Pocket Veto) शक्ति का प्रयोग किया था, वह था –
A.हिन्दू कोड बिल
B.पेप्सू विनियोग विधेयक
C.भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
D.दहेज प्रतिषेधक विधेयक
Q7. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ?
A.अल्पसंख्यक
B.एंग्लो-इंडियन
C.विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
D.राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है
Q8. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन कार्यभार ग्रहण करेगा ?
A.सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
B.लोकसभा का अध्यक्ष
C.मंत्रिपरिषद
D.प्रधानमंत्री का कैबिनेट
Q9. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उस पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को –
A.पुन: लौटा सकता है
B.पुन: स्पष्टीकरण की मांग सकता है
C.अनुमति देगा
D.सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा
Q10. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन – सा अधिकार है ?
A.विधायी
B.प्रशासनिक
C.न्यायी
D.वैयक्तिक
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi