President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi

President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi

Q1. संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दश: भारत के राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है ?
A.अध्यादेश का प्रख्यापन
B.उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना
C.संसद के सदनों को संदेश भेजना
D.क्षमादान करना

Q2. राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेते हैं –
A.संसद के दोनों सदनों के सदस्य
B.लोकसभा के सदस्य
C.राज्य सभा के सदस्य
D.संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
Q3. राष्ट्रपति लोकसभा का विघटन कर सकते हैं
A.प्रधानमंत्री की सलाह पर
B.भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
C.लोकसभा के अनुमोदन पर
D.राज्यसभा के अनुमोदन पर
Q4. युद्ध की घोषणा या शान्ति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है –
A.राष्ट्रपति
B.संसद
C.मंत्रिपरिषद
D.प्रधानमंत्री
Q5. एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है ?
A.केवल एक बार
B.कई बार
C.दो बार
D.तीन बार
Q6. इनमें से किसने भारतीय गणतन्त्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था
A.प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
B.APJ अब्दुल कलाम
C.के आर नारायणन
D.आर वेंकटरमण
Q7. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता ?
A.राज्यसभा
B.लोकसभा
C.विधानसभा
D.विधान परिषद
Q8. निम्न राष्ट्रपतियों में जिस क्रम में सेवा की उसमें निम्न में से कौन सा क्रम सही हैं
A.आर वेंकट रमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, एन,एस,रेड्डी
B.एन. एस. रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर.वेंकट रमण , डॉ. शंकर दयाल शर्मा
C.एन.एस. रेड्डी, डॉ. शंकर. दयाल शर्मा, आर, वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह
D.एन.एस. रेड्डी, आर. वेंकट रमण , ज्ञानी जैल सिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा
Q9. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उस पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को –
A.पुन: लौटा सकता है
B.पुन: स्पष्टीकरण की मांग सकता है
C.अनुमति देगा
D.सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा
Q10. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन – सा अधिकार है ?
A.विधायी
B.प्रशासनिक
C.न्यायी
D.वैयक्तिक

President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *