Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
Q1. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को किस अनुच्छेद के तहत मनोनीत करता है ?
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 331
C.अनुच्छेद 333
D.अनुच्छेद 335
Q2. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय में दो सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है ?
A.अल्पसंख्यक आयोग
B.भारत के राष्ट्रपति
C.प्रधानमंत्री
D.भारत के उपराष्ट्रपति
Q3. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?
A.जनसंख्या
B.क्षेत्रफल
C.गरीबी
D.भाषा
Q4. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है –
A.1951 की जनगणना पर
B.1961 की जनगणना पर
C.1971 की जनगणना पर
D.1991 की जनगणना पर
Q5. लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार निम्नलिखित में से किस ई. सन में किया गया था ?
A.1970
B.1972
C.1976
D.1977
Q6. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है| यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा ?
A.2031 ई. में
B.2026 ई. में
C.2021 ई. में
D.2011 ई. में
Q7. लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते हैं ?
A.एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
B.बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. लोकसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र कम से कम कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है ?
A.5 लाख
B.7.5 लाख
C.10 लाख
D.15 लाख
Q9. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ?
A.131
B.152
C.176
D.194
Q10. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
A.1947
B.1948
C.1952
D.1956