Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  ‘पॉलिटिक्‍स ऑफ चरखा’ नाम पुस्‍तक किसने लिखी थी

Ans: जे. बी. कृपलानी

2.Q :  भारत के किस राज्‍य में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की जनसंख्‍या अधिक है

Ans: केरल

3.Q :  राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्‍थापना कब की गई थी

Ans: 1950 में

5.4.Q :  बाक्सिंग के लिए न्‍यूयार्क स्थित अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम का क्‍या नाम है

Ans: यॉकी स्‍टेडियम

6.Q :  रूइना स्‍वर्ण कप किस खेल में प्रदान किया जाता है

Ans: ब्रिज में

7.Q :  प्रसिद्ध वेलिंगटन ट्रॉफी का सम्‍बन्‍ध किस खेल से है

Ans: नौकायन से

8.Q :  सभी समयों के लिए कुंग फू सम्राट किसे माना जाता है?

 Ans: ब्रूसली को

9.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: रोम में

10.Q :  विश्‍व में इंटरनेट उपभोक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस देश में है

Ans: अमेरिका में

11.Q :  राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किसके सहयोग से की गई है?

Ans: जर्मनी

12.Q :  विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है

Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA)

13.Q :  ‘मीरा सेठ समिति’ का सम्‍बन्‍ध किससे था?

Ans: हथकरघे के विकास से

14.Q :  विश्‍व बैंक के वर्तमान अध्‍यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक हैं

Ans: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

15.Q :  केन्‍द्र सरकार द्वारा चुनींदा सेवाओं पर आरोपित कर की दर वर्तमान में क्‍या है

Ans: 8 प्रतिशत

16.Q :  भारत में गन्‍ने का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य है?

 Ans: उत्‍तर प्रदेश

17.Q :  विश्‍व में सर्वाधिक तेजगति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्‍त है?

 Ans: जापान 

18.Q :  ‘कन्‍या विद्या धन योजना’ किस राज्‍य में प्रारम्‍भ की गई है

Ans: उत्‍तर प्रदेश

19.Q :  फॉर्च्‍यून 500 में शामिल एकमात्र भारतीय कम्‍पनी है

Ans: भारतीय तेल निगम (IOC)

20.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: रोम में

21.Q :  विश्‍व में इंटरनेट उपभोक्‍ताओं की सर्वाधिक संख्‍या किस देश में है

Ans: अमेरिका में 

22.Q :  राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किसके सहयोग से की गई है

Ans: जर्मनी

23.Q :  मॉस्ट्रिश्‍च संधि का मुख्‍य उद्देश्‍य था?

 Ans: यूरोप का एकीकरण

24.Q :  द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?

Ans: प्रधानमंत्री

25.Q :  बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है

Ans: देवास

26.Q :  चाय के उत्‍पादन एवं उपभोग में विश्‍व में किस देश का प्रथम स्‍थान है

Ans: भारत

27.Q :  वर्तमान में कितने उद्योगों को अनिवार्य लाइसेन्‍स की परिधि में रखा गया है

Ans: 6 उद्योग

28.Q :  ‘करेन्‍सी एण्‍ड फाइनेन्‍स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

29.Q :  ‘पानी पंचायत’ योजना किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है

Ans: उड़ीसा

30.Q :  विश्‍व का कौनसा देश संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के साथ किए गए ‘ऑयल फॉर फूड’ समझौते से प्रत्‍यक्षत: सम्‍बद्ध है

Ans: इराक

31.Q :  ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्‍थापना कब की गई थी?

 Ans: 1969 में

32.Q :  ‘प्‍लानिंग एण्‍ड द पुअर’ पुस्‍तक के लेखक कौन है?

 Ans: बी.एस.मिन्‍हास

33.Q :  दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगइन (SAARC) का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है

Ans: काठमाण्‍डू

34.Q :  भारत से सर्वाधिक मूल्‍य के रत्‍न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है?

 Ans: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

35.Q :  विभेदी ब्‍याज दर (DIR) योजना के अन्‍तर्गत बैंको द्वारा कमजोर वर्गों को किस वार्षिक ब्‍याज दर पर ऋण प्रदान किए जाते हैं

Ans:  4.0 %

36.Q :  सरकार ने स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAIL) की स्‍थापना किस वर्ष की थी

Ans: 1974 में

37.Q :  किस बैंक का नाम बदलकर 1 जुलाई, 1955 को स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया रखा गया था

Ans: इम्‍पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

38.Q :  गैर-निष्‍पादन परिसम्पित्तियों के मामले में वित्‍तीय संस्‍थानों में अग्रणी स्‍थान किसका है

Ans: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)

39.Q :  स्‍वर्ण जयंती ग्राम स्‍वरोजगार योजना (SGSY) कब प्रारम्‍भ की गई थी?

 Ans: 1 अप्रैल, 1999 को

40.Q :  मौद्रिक एवं साख नीति का नाम बदलकर क्‍या रखा गया है

Ans: रिजर्व बैंक का वार्षिक नीतिगत दस्‍तावेज

41.Q :  भारत सरकार ने तम्‍बाकू उत्‍पादों के विज्ञापन एवं प्रसार पर प्रतिबन्‍ध किस तारीख से आरोपित किया है

Ans: 1 मई, 2004 से

42.Q :  एक्जिम नीति के तहत घोषित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) योजना को कब से कार्यान्वित किया गया है

Ans: 1 मई, 2004 से

43.Q :  भारत का सबसे बड़ा म्‍यूचुअल फण्‍ड संगठन कौनसा है

Ans:  UTI

44.Q :  ‘बाजार के नियम’ के प्रस्‍तुतकर्ता (प्रवर्तक) कौन थे

Ans: जे.वी. से

45.Q :  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थी?

 Ans: ए. एम. खुसरो समिति

46.Q :  डो जोन्‍स (Dow Jones) क्‍या है?

 Ans: न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर बाजार

47.Q :  हिन्‍दू वृद्धि दर किससे सम्‍बन्धित है

Ans: राष्‍ट्रीय आय से

48.Q :  सीमा शुल्‍क (Custom Duty) की अधिकतम दर (Peak Rate) कितनी है

Ans: 20 प्रतिशत

49.Q :  ट्रैक्‍टर पर उत्‍पाद शुल्‍क की दर क्‍या है?

 Ans: शून्‍य

50.Q :  भारत के रत्‍न एवं आभूषणों के निर्यात में किसका अंश सर्वाधिक है

Ans: तराशे हुए हीरों का 

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *