Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  भारतीय रेल किस प्रकार का उद्यम है

Ans: विभागीय उद्यम

2.Q :  बैंक दर क्‍या है

Ans: वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है। 

3.Q :  भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा लाई गई थी?

 Ans: 1948 की नीति में

4.Q :  मूल्‍य वर्धित कर (VAT) लागू होता है

Ans: उत्‍पाद शुल्‍क पर

5.Q :  भारत में किस वर्ष में मु्द्रा के लिए दा‍र्शनिक प्रणाली (Decimal Currencies) अपनाई गई?

Ans: 1957 में

6.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍य कार्य क्‍या है

Ans: सदस्‍य देशों के बाकी (Deficit) भुगतान की समस्‍याओं को हल करने में सहायता करना।

7.Q :  वह कर, जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है, कहलाता है

Ans: आनुपातिक कर

8.Q :  ‘वैल्‍थ ऑफ नेशन्‍स’ (Wealth of Nations) नामक अर्थशास्‍त्री पुस्‍तक के लेखक कौन है?

Ans: एडम स्मिथ

9.Q :  केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के हिस्‍से का निर्णय कौन करता है

Ans: वित्‍त आयोग

10.Q :  ‘बैड मनी ड्राइव्‍स आउट गुड मनी'(Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्‍त्र में यह नियम किसका है

Ans: गेशम का

11.Q :  इडिया ब्रांड इक्विटी फंड का उद्देश्‍य क्‍या है

Ans: आईटी क्षेत्र में पूँजी की व्‍यवस्‍था करना।

12.Q :  अवमूल्‍यन का अर्थ होता है

Ans: विदेशी मुद्रा के सापेक्ष रूपये के मूल्‍य में कमी

13.Q :  म्‍यूच्‍युअल फण्‍ड तथा स्‍टॉक मार्केट को प्रतिबन्‍ध करने का मूल अधिकारी (Regulatory Authority) है

Ans: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

14.Q :  योजना आयोग के अनुसार किस व्‍यक्ति को शहरी क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे मानने के लिए कितनी औसत कैलोरी प्रतिदिन है?

 Ans: 2100

15.Q :  निर्धनता की स्थिति के लिए डाटा कौनसा संगठन एकत्र करता है

Ans:  NSSO

16.Q :  भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?

 Ans: राजकोषीय घाटा 

17.Q :  संसद में बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तुत की जाती है

Ans: वित्‍त मंत्रालय

18.Q :  व्‍यापारिक बैंकों के लिए SLR वैधानिक तरलता अनुपात क्‍या होता है

Ans: कुल जमाओं का वह प्रतिशत जो नियमानुसार बैंक अपने पास (नकद मुद्रास्‍वर्ण अथवा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ) तरल रूप में रहते है।

19.Q :  ”मुद्रा वही है जो मुद्रा का कार्य करे” मुद्रा की यह परिभाषा किस अर्थशास्‍त्री ने दी है?

 Ans: हार्टले विदर्स ने

20.Q :  भारतीय रूपये की विनिमय दर का सम्‍बन्‍ध है?

 Ans: चुनी हुई मुद्राओं के समूह से

21.Q :  यह किसका विचार है कि ”मुद्रा जो समाज के लिए अनेक लाभों का स्रोत है नियंत्रण के अभाव में हमारे लिए संकट और अशान्ति का कारण बन जाती है”

Ans: रॉबर्टसन का

22.Q :  केन्‍द्रीय सरकार के राजस्‍व व्‍यय का सबसे महत्‍वपूर्ण घटक है?

 Ans: ब्‍याज-भुगतान

23.Q :  ‘नरेगा’ (NREG-National Rural Employment Guarantee) वर्तमान में (MNREG-Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee)योजना भारत सरकार द्वारा (राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम 2005 से संचालित) कब से शुरू की गई?

Ans: 1 अप्रैल, 2008

24.Q :  भारत सरकार द्वारा ‘वर्षा बीमा योजना’ (Rain Insurance Yojana) कब से शुरू की गई?

Ans: वर्ष 2004

25.Q :  योजना आयोग के सदस्‍यों की संख्‍या

Ans: सरकार की इच्‍छानुसार परिवर्तित होती रहती है।

26.Q :  किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी?

Ans: राज समिति ने

27.Q :  आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है

Ans: समवर्ती सूची का

28.Q :  भारत में बीमा कम्‍पन्यिों के लिए मुख्‍य विनियामक प्राधिकरण कौनसा है

Ans: IRDA 

29.Q :  11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है?

 Ans: 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012

30.Q :  बैंकिंग में ATM का अर्थ है

Ans: ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)

31.Q :  राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है

Ans: योजना आयोग का सचिव

32.Q :  औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई थी

Ans: इंगलैण्‍ड में

33.Q :  राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक का

34.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: रोम (इटली) में

35.Q :  राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी

Ans: जर्मनी के सहयोग से

36.Q :  2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्‍या विश्‍व की जनसंख्‍या की लगभग कितने प्रतिशत थी

Ans:  16.7%

37.Q :  बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?

 Ans: देवास में

38.Q :  ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) स्थिति का क्‍या अर्थ है

Ans: वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।

39.Q :  बैंकिंग में साख-पत्र (Letter of credit) का क्‍या अभिप्राय है

Ans: किसी बैंक द्वारा बिना शर्त दिया गया ऐसी अधिवचन कि वह दी गयी तारीख को आदाव तो निर्दिष्‍ट धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित करता है।

40.Q :  1991-2001 के दशक में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्‍या वृद्धि दर्ज की गई

Ans: मुस्लिम

41.Q :  2001 के लिए धर्म आधारित आँकड़ों में किस धर्म में अधिकतम लिंगानुपात दर्ज किया गया है?

Ans: सिख धर्म में (प्रति एक हजार पुरूषों पर 1009 महिलाएं)

42.Q :  विदेशी निवेश सम्‍ब‍न्‍धी ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट’ किस संस्‍थान / संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है

Ans:  UNCTAD द्वारा

43.Q :  कपास उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश कौनसा है

Ans: मिस्र (Egypt)

44.Q :  भारत में पहली ‘गरीब रथ एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी’ किन दो स्‍टेशनों के बीच चलाई गई है

Ans: सहरसा-अमृतसर के बीच 

45.Q :  इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा हरियाणा के किस जिले में एक रिफाइनरी की स्‍थापना की गई है

Ans: पानीपत जिले में

46.Q :  किस देश के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने ‘ऑयल फॉर फूड’ वार्ता की है?

 Ans: इराक के साथ

47.Q :  भारत की जनसंख्‍या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है

Ans: 1921

48.Q :  राजकोषीय घाटे का अर्थ है

Ans: सरकारी व्‍यय-कर एवं गैर-कर राजस्‍व प्राप्तियाँ

49.Q :  भारत की पहली स्‍वर्ण रिफायनरी कहाँ स्‍थापित की गई है

Ans: शिरपुर (महाराष्‍ष्‍ट्र) में

50.Q :  केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता है

Ans: उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *