Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  2001 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कार्य सहभागिता दर (Work Participation Rate) क्‍या है

Ans:  39.1%

2.Q :  वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है

Ans: सेवा क्षेत्र का

3.Q :  ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है?

 Ans: जे. आर. हिक्‍स

4.Q :  भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन है

Ans: यू. के.

5.Q :  13वां वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष

Ans: डॉ. विजय केलकर

6.Q :  ‘पंचवर्षीय योजनाओं’ को अन्तिम स्‍वीकृति किसके द्वारा प्रदान की जाती है?

Ans: राष्‍ट्रीय विकास परिषद (NDC)

7.Q :  बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस पर?

 Ans: केन्‍द्रीय बैंक सदस्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्‍वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है।

8.Q :  आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता है?

 Ans: बढ़ता जीवन स्‍तर

9.Q :  ‘Capital and Growth’ नामक अर्थशास्‍त्र की पुस्‍तक के लेखक है

Ans: हिक्‍स

10.Q :  शून्‍य आधारित बजट (Zero Based Budget) का आशय है

Ans: व्‍यय की प्रत्‍येक मद पर इस प्रकार करना कि वह नई हो।

11.Q :  मुद्रा स्‍फीति बढ़ने से किसको लाभ होता है

Ans: ऋणी को

12.Q :  भारत में बैंक दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है

Ans: रिजर्व बैंक द्वारा

13.Q :  ‘The wealth of Nations’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है

Ans: एडम स्मिथ

14.Q :  ‘ऋणनीति’ किस व्‍यवस्‍था का अंग है?

 Ans: बैंकिंग व्‍यवस्‍था का

15.Q :  मजदूरी का लौह सिद्धान्‍त (Iron Law of Wages) कहलाता है

Ans: मजदूरी का ‘जीवन-निर्वाह सिद्धान्‍त

16.Q :  भारत के लिए ‘विजन-2020’ नीतिगत प्रलेख के रूप को तैयार करने वाली समिति के अध्‍यक्ष कौन थे

Ans: डॉ. एस.पी.गुप्‍ता

17.Q :  भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष हुई थी?

 Ans: 1970-71 में

18.Q :  भारत सहस्राब्दि (Millennium) जमाएं अक्‍टूबर-नवम्‍बर 2006 में किसके द्वारा जारी की गई?

 Ans: भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा

29.Q :  विश्‍व में एक अरब से अधिक जनसंख्‍या वाले राष्‍ट्रों में भारत का कौनसा स्‍थान है

Ans: दूसरा

20.Q :  ”इकोनॉमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक” का मुख्‍यालय कहाँ है?

 Ans: बैंकाक

21.Q :  महिला की साक्षरता दर सबसे ऊॅंची किस राज्‍य में है

Ans: केरल में

22.Q :  ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है

Ans: 2007-12

23.Q :  आर्थिक गतिशीलता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया

Ans: डब्‍ल्‍यू. डब्‍ल्‍यू. रोस्‍टोव ने 

24.Q :  भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप है

Ans: मौसमीअदृश्‍य और अल्‍प रोजगार

25.Q :  आयकर, निगम कर, व्‍यय कर, उपहार कर, सम्‍पत्ति कर व ब्‍याज कर आदि किसके द्वारा आरोपित प्रत्‍यक्ष कर है

Ans: केन्‍द्र सरकार

26.Q :  गरीबी उन्‍मूलन और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना से सम्‍बन्धित थे

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना

27.Q :  मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्‍यवस्‍था एवं मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था है। मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था की अवधारणा किसके विचारों की उपज है

Ans: जे. एम. कीन्‍स

28.Q :  भारत के किस राज्‍य में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्‍या सर्वाधिक है?

Ans: उत्‍तरप्रदेश

29.Q :  निजी क्षेत्र की विमानन कम्‍पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्‍पनी ने अप्रैल 2007 में किया

Ans: जेट एयरवेज

30.Q :  ‘शून्‍य आधार बजट'(Zero Based Budget) की अवधारणा के प्रतिपादक थे?

 Ans: पी. ए. पायर

31.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की स्‍थापना किस घटना के परिणाम-स्‍वरूप हुई

Ans: बैटन वुड्स कान्‍फ्रेंस के परिणामस्‍वरूप

32.Q :  फार्म आय बीमा योजना (Farm Income Insurance Scheme LIIS) किसके द्वारा प्रायोजित है

Ans: जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा

33.Q :  भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी

Ans: द्वितीय योजना

34.Q :  भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते हैं?

Ans: नेशनल सैम्‍पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) द्वारा

35.Q :  विश्‍व में वह कौन प्रथम राष्‍ट्र है जिसने आधिकारिक रूप परिवारि‍ नियोजन कार्यक्रम को अपनाया

Ans: चीन

36.Q :  निगम कर लगाया जाता है

Ans: कम्‍पनियों की आय पर

37.Q :  राष्‍ट्रीय आय के आकलन में मूल्‍य-ह्रास की गणना किस पर की जाती है

Ans: केवल पूँजीगत वस्‍तुओं पर

38.Q :  भारत की पहली जनगणना कब की गई थी?

 Ans: 1872 में

39.Q :  योजना आयोग का उपाध्‍यक्ष होता है

Ans: केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त व्‍यक्ति

40.Q :  किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्‍व एकत्र करने की व्‍यवस्‍था करती है

Ans: वित्‍त विधेयक द्वारा

41.Q :  वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय क्‍या दर्शाती है?

 Ans: स्थिर कीमतों पर राष्‍ट्रीय आय

42.Q :  इण्डिया ब्राण्‍ड ईक्विटी फण्‍ड की स्‍थापना किस वर्ष हुई

Ans: 1996 में

43.Q :  मल्‍होत्रा समिति का गठन किस प्रयोजन से किया गया था

Ans: बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए सिफारिश देने के लिए

44.Q :  महान् विभाजन का वर्ष शब्‍द जनसंख्‍या के सन्‍दर्भ देने के लिए प्रयोग किया जाता है

Ans: 1921 के बाद तीब्र गति से बढ़ती जनसंख्‍या के लिए

45.Q :  डवाकरा (DWCRA) से क्‍या अभिप्राय है

Ans: ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम

46.Q :  घाटे की वित्‍त व्‍यवस्‍था (Deficit Financing) का अर्थ है

Ans: आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना।

47.Q :  ‘सम्‍पत्ति की अवधारणा’ में मानवीय सम्‍पत्ति को किसने सम्मिलित किया था?

 Ans: फ्रीडमेन ने

48.Q :  ‘प्रबल प्रयास’ सिद्धान्‍त (Big push theory) सम्‍बन्धित है?

Ans: आर. रोडान से

49.Q :  भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी?

 Ans: द्वितीय योजना

50.Q :  कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता है

Ans: अर्थशास्‍त्र व सांख्यिकीय विभाग 

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *