Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  भारत में लोकप्रिय कार ब्राण्‍ड ‘स्‍कॉर्पियो कारों’ का निर्माण कौनसी कम्‍पनी करती है?

 Ans: महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा लिमिटेड

2.Q :  एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है

Ans: मनीला में

3.Q :  सेनवैट (CENVAT) का सम्‍बन्‍ध है

Ans: मूल्‍यवर्द्धित कर से

4.Q :  ‘नरेगा’ (NREGA) शब्‍द का पूर्णरूप है

Ans:  National Rural Employement Guarantee Act (इस इसका नाम बदलकर ‘महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी अधिनियम कर दिया गया है)

5.Q :  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनपूंजीकरण के लिए विश्‍व बैंक ने भारत को किस रूप में निधि देने का निर्णय किया है

Ans: सॉफ्ट लोन के रूप में

6.Q :  ‘डब्‍ल्‍यू. ई. एफ.’ (WEF) का पूर्ण विस्‍तार है

Ans:  World Economic Forum

7.Q :  13वें वित्‍त आयोग ने केन्‍द्र के विभाजनीय कर राजस्‍व में से कितने प्रतिशत हिस्‍सा राज्‍यों को उपलब्‍ध कराने की संस्‍तुति की है

Ans:  32.0 %

8.Q :  हीरों का व्‍यापार करने वाली अग्रणी कम्‍पनी ‘डी.बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है

Ans: द. अफ्रीका की

9.Q :  क्रिसिल केयर, इक्रा क्‍या है

Ans: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी

10.Q :  ‘आम आदमी बीमा योजना’ किन्‍हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है

Ans: गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले समस्‍त भूमिहीन श्रमिकों को

11.Q :  विश्‍वसनीय प्रतिभूतियों (Blue Chip) से क्‍या तात्‍पर्य है

Ans: ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो।

12.Q :  बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्‍त शब्‍द BRA का पूरा रूप क्‍या है?

Ans:  Banking Regulation Act 

13.Q :  भारत में महिलाओं को पूर्ण रोजगार देने तथा स्‍वावलम्‍बी बनाने के लिए बनाई संस्‍था है

Ans: सेवा (SEWA)

14.Q :  ‘Value and Capital’ किसकी रचना है?

 Ans: हिक्‍स की

15.Q :  ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था?

 Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना में

16.Q :  1950 में बनाया गया योजना आयोग एक

Ans: सलाहकारी निकाय है।

17.Q :  विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक कौन है

Ans: पॉस्‍कल लामी (Pascal Lamy) फ्रांस

18.Q :  कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था?

Ans: राजा चेलैया को

19.Q :  ग्रामीण विकास के लिए ऋण देने वाला नाबार्ड (NABARD) क्‍या है

Ans: बैंक

20.Q :  मार्केट-लॉ (Market Law) का प्रतिपादन किसने किया

Ans: जे. बी. से (J.B.Say) ने

21.Q :  ‘राष्‍ट्रीय आय’ किसे कहते हैं

Ans: शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पादन में से परोक्ष करों एवं अनुदानों से प्राप्‍त राशि को घटाने से बची आय को

22.Q :  ‘Value and Capital’ किसकी रचना है?

 Ans: जॉह्मरिचर्ड हिक्‍स की

23.Q :  भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना कौन करता है

Ans: केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)

24.Q :  1949 में गठित ‘राष्‍ट्रीय आय समिति’ के अध्‍यक्ष कौन थे?

Ans: प्रो. वी. के. आर. वी. राव

25.Q :  सन् 1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लानिंग फॉर इण्डिया’ किसकी कृति है

Ans: सर विश्‍वेश्‍वरैया की

26.Q :  राष्‍ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को किसके जन्‍म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है?

 Ans: डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस (कलकत्‍ता स्थित भारतीय सांख्यिकीय संस्‍थान के संस्‍थापक) के जन्‍म दिवस पर

27.Q :  सुप्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री सुरेश तेंदुलकर की अध्‍यक्षता में समिति किस प्रयोजन से बनाई गई है

Ans: निर्धनता रेखा से नीचे (BPL) जनसंख्‍या के आकलन हेतु मानकों के पुनर्निर्धारण

28.Q :  भारत में किस विदेशी बैंक की सबसे अधिक शाखाएं है

Ans: ए. एन. जैड ग्रिण्‍डलेज बैंक की

29.Q :  राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक का

30.Q :  खुले बाजार की क्रियाएं (Open Market Operations) किस नीति का अंग है

Ans: साख नीति का 

31.Q :  डॉ. विजय केलकर कौनसे वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष थे

Ans: तेरहवें वित्‍त आयोग के

32.Q :  ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक है?

 Ans: वर्ष 2007-12 तक

33.Q :  अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया

Ans: सोवियत संघ में

34.Q :  भारत में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (FDI) का मुख्‍य स्रोत है?

 Ans: मॉरिशस

35.Q :  वर्तमान में स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया का स्‍वामित्‍व किसके हाथ में है

Ans: भारत सरकार के हाथ में

36.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्‍द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes-ICSID) का सम्‍बन्‍ध किस अन्‍तर्राष्‍टीय आर्थिक संगठन से है?

 Ans: विश्‍व बैंक (WB) से

37.Q :  किस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय आर्थिक संस्‍था द्वारा प्रतिवर्ष ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट’ (WIR) का प्रकाशन किया जाता है

Ans: अंकटाड (UNCTAD-United Nations Cenference on Trade and Development) द्वारा

38.Q :  भारत के भूमि विकास बैंक किस बैंकिंग संरचना के अंग है

Ans: सहकारी बैंक संरचना के

39.Q :  भारत के सीनियर सि‍टीजन के लिए आयकर छूट सीमा कितनी है?

 Ans: 2 लाख 40 हजार रूपए

40.Q :  भारत में सूक्ष्‍म औद्योगिक इकाई (Micro Enterprises) किस आधार पर तय की जाती है?

Ans: जिसमें निवेश की राशि 10 लाख रूपए तक हो।

41.Q :  ‘स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्रामीण स्‍वरोजगार योजना’ पर होने वाले व्‍यय को केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों द्वारा किस आधार पर पूरा किया जाता है

Ans:  25:75 के आधार पर

42.Q :  भारत में वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों की संख्‍या कितनी है?

Ans: 28 

43.Q :  भारत में 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है?

 Ans: 2007-12

44.Q :  किस शहर को भारत की वित्‍तीय राजधानी कहा जाता है

Ans: मुम्‍बई को

45.Q :  किस देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियाँ (Stock of Foreign Exchange reserves) विश्‍व में सर्वाधिक है

Ans: यू.एस.ए.(USA) की

46.Q :  ‘न्‍यू शेकेल’ (Shequel) किस देश की मुद्रा है? Ans: इजराइल की

47.Q :  ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP) के व्‍यय में केन्‍द्र-राज्‍य भागीदारी किस अनुपात में है

Ans:  75:25 I

48.Q :  सार्वजनिक क्षेत्र’ का अर्थ है?

Ans: वाणिज्‍य एवं व्‍यापार पर सरकार का स्‍वामित्‍व

49.Q :  निवेशित परिसम्‍पत्ति की दृष्टि से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का सबसे बड़ा उद्योग कौनसा है?

Ans: इस्‍पात उद्योग

50.Q :  भारत के कुल निर्यात का सबसे बड़ा भाग जाता है?

 Ans: यूरोपीय आर्थिक समुदाय को

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *