Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  रक्षा उद्योग क्षेत्र में निजी क्षेत्र को कितने प्रतिशत तक की भागीदारी को मान्‍यता प्रदान की गई है?

Ans: 100 प्रतिशत

2.Q :  क्राइसिल (CRISIL) का पूरा नाम क्‍या है

Ans: भारतीय क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड(Credit Rating Information Service of India Ltd.)

3.Q :  भारत में रोलिंग आयोजन (Rolling Plan) की अवधारणा को किस वर्ष अपनाया गया

Ans: 1978

4.Q :  प्रतिव्‍यक्ति आय किस प्रकार प्राप्‍त की जाती है?

 Ans: राष्‍ट्रीय आय में कुल जनसंख्‍या का भाग देकर

5.Q :  भारत में राष्‍ट्रीय आय का सबसे पहले अनुमान किसने और कब लगाया था?

 Ans: दादाभाई नौरोजी ने, 1868 ई. में

6.Q :  भारत में बचत का अनुमान लगाने का कार्य किसके द्वारा किया जाता है

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  एवं केन्‍द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा

7.Q :  उत्‍पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्‍पादन की तकनीकी और संस्‍थागत व्‍यवस्‍था में परिवर्तन कहलाता है

Ans: आर्थिक विकास

8.Q :  चतुर्थ योजना में दो मुख्‍य उद्देश्‍य निर्धारित किए गए?

 Ans: स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति

9.Q :  स्‍टाम्‍प शुल्‍क, दवाओं और सौन्‍दर्य प्रसाधनों पर उत्‍पाद शुल्‍क केन्‍द्र आरोपित करता है, परन्‍तु उसके संग्रहण का अधिकार किसे  है

Ans: राज्‍य को

10.Q :  किन करों को केन्‍द्र आरोपित करता है और इससे प्राप्‍त राजस्‍व का विभाजन केन्‍द्र व राज्‍य सरकार के मध्‍य वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुसार होता है?

 Ans: आयकर व केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क

11.Q :  ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती है

Ans: मौसमी बेरोजगारी

12.Q :  ‘द थ्‍योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्‍तक के लेखक है?

 Ans: डब्‍ल्‍यू. ए. लेविस

13.Q :  अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था

Ans: पूर्व सोवियत संघ में

14.Q :  नास्‍दैक (Nasdaq) क्‍या है?

 Ans: अमेरिका का शेयर बाजार

15.Q :  भारत में कौनसी नोट-निर्गमन प्रणाली प्र‍चलित है

Ans: न्‍यूनतम कोष प्रणाली

16.Q :  पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था है

Ans: राष्‍ट्रीय विकास परिषद

17.Q :  स्‍वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट प्रस्‍तुत करने वाले वित्‍तमंत्री कौन थे?

 Ans: आर.के. षणमुगम शेट्टी

18.Q :  रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी (NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशि स्‍वयं की (Net Owned Fund) होना आवश्‍यक है

Ans: 25 लाख रूपये

19.Q :  विघटित यू.टी.आई. के भागों-यू.टी.आई. और यू.टी.आई.-II में से कौन सा भाग ‘सेबी’ के नियमों के तहत एक म्‍यूचुअल फण्‍ड के रूप में कार्यरत है?

 Ans: यू.टी.आई.-II

20.Q :  बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्‍पनी के साथ संयुक्‍त उपक्रम स्‍थापित करके भारत में बीमा कारोबार प्रारम्‍भ किया है

Ans:  ‘सनलाइफ के साथ

21.Q :  एक गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनी से बैंकिंग बैंक के रूप में रूपा‍न्‍तरित होने वाला देश का पहला बैंक कौनसा है

Ans: कोटक महिन्‍द्रा बैंक

22.Q :  कौनसी वस्‍तु और उसके उत्‍पादों की बिक्री सीमित करने के लिए इसके विज्ञापनों पर प्रतिबन्‍ध लगाने का निर्णय सरकार ने किया है जिससे सम्‍बन्धित अधिनियम के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान कर दी है

Ans: तम्‍बाकू व इसके उत्‍पाद

23.Q :  वी. आर. एस. (VRS) क्‍या है?

 Ans: अधिक या अवांछनीय कर्मचारियों की छँटनी के उद्देश्‍य से आकर्षक प्रतिपूर्ति पैकेज के साथ स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना

24.Q :  स्‍कॉर्पियो नाम का बहुउपयोगी वाहन किस प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्‍पनी ने बनाया है?

 Ans: महेन्‍द्रा

25.Q :  केरल के पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्‍य क्‍या है

Ans: ईश्‍वर का अपना देश (God’s Own Country)

26.Q :  ‘वर्ल्‍ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ किस संस्‍था का एक वार्षिक प्रकाशन है?

Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का

27.Q :  उत्‍तरांचल में भारत हैवी इलेक्‍ट्रीकल्‍स कारखाना कहाँ स्थित है

Ans: हरिद्वार में

28.Q :  देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं (चावल एवं गेहूँ) का संकटरोधी भण्‍डार (बफर स्‍टॉक) किस संस्‍था द्वारा बनाया जाता है

Ans: भारतीय खाद्य निगम (FCI)

29.Q :  ‘कुटीर ज्‍योति कार्यक्रम’ का सम्‍बन्‍ध है

Ans: ग्रामीण विद्युतीकरण से

30.Q :  विंग्‍स ऑफ फ्रीडम’ योजना किसने लागू की थी?

Ans: इण्डियन एयर लाइन्‍स ने

31.Q :  विश्‍व में दुग्‍ध उत्‍पादन में किस देश का प्रथम स्‍थान है

Ans: भारत का

32.Q :  देश में किस शहर की जनसंख्‍या सर्वाधिक है?

 Ans: वृहत मुम्‍बई की

33.Q :  C-2 लागत का प्रयोग किस प्रकार के मूल्‍य निर्धारण में किया जाता है

Ans: न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य निर्धारण में

34.Q :  गेहूँ, चना, सरसों और मक्‍का में से खरीफ की फसल कौनसी है

Ans: मक्‍का

35.Q :  रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंको को अपनी कुल साख का कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्रों को उपलब्‍ध कराना होता है

Ans:  18%

36.Q :  विश्‍व में स्‍वर्ण की सर्वाधिक खपत किस देश में होती है?

 Ans: भारत में

37.Q :  भारत में पहली बार जनगणना कब की गई थी?

 Ans: सन् 1872 में

38.Q :  माही नदी घाटी योजना से किस राज्‍य को लाभ मिलता है?

 Ans: गुजरात को

39.Q :  प्रथम पंचवर्षीय योजना मे किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी गई थी?

 Ans: कृषि को 

40.Q :  कोयली परियोजना की स्‍थापना के लिए किस देश से सहयोग मिला है

Ans: रूस से

41.Q :  किस योजना के दौरान तमिलनाडु में कलपक्‍कम में परमाणु पॉवर प्‍लाण्‍ट की स्‍थापना की गई है?

Ans: चौथी योजना के अन्‍तर्गत

42.Q :  सतलज नदी पर निर्मित किस बाँध के पास से राजस्‍थान नहर निकाली गई है

Ans: हरिके बाँध

43.Q :  केन्‍द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्‍थापना किस वर्ष की गई?

Ans: 1985

44.Q :  भारत सरकार द्वारा नई संशोधित वन नीति की घोषणा कब की गई थी

Ans: 1988 में

45.Q :  दामोदर घाटी निगम द्वारा किन चार बड़े बाँधों का निर्माण कराया था

Ans: तिलैया, कोनार, मैथान तथा पंचेट

46.Q :  जनसंख्‍या वृद्धि का ज्‍यामि‍तीय सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया हे

Ans: टी. आर. मात्‍थस ने

47.Q :  किस जनसंख्‍या दशक में भारत की जनसंख्‍या में नकारात्‍मक वृद्धि हुई थी

Ans: 1911-21 Bhartiya Arthvyavastha Important Questions

48.Q :  भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि में अपनाई गई थी?

 Ans: 1978 से 1983

49.Q :  ‘बैंक वाश प्रभाव’ शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

Ans: गुन्‍नार मिर्डल ने

50.Q :  ‘द्वीप विकास प्राधिकरण’ (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?

Ans: प्रधानमंत्री

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *