Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है

Ans: स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना

2.Q :  भारत में विदेशी मुद्रा कोष पर नियुत्रण किसका है?

 Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का

3.Q :  बैंक दर किस नीति से सम्‍बन्धित है?

 Ans: मौद्रिक नीति से

4.Q :  मालेगाम समिति का गठन किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है

Ans: प्राथमिक पूँजी व्‍यापार

5.Q :  पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया गया है

Ans: केरल

6.Q :  आय असमानताओं में वृद्धि या कमी को किस माध्‍यम द्वारा आकलित किया जा सकता है

Ans: गिनी गुणांक एवं लारेंज वक्र

7.Q :  कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्‍भ की गई थी?

 Ans: 1990 में

8.Q :  किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादित सभी अन्तिम वस्‍तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्‍य क्‍या कहलाता है?

 Ans: सकल राष्‍ट्रीय आय

9.Q :  पूँजी निर्माण के तीन चरण कौनसे है?

 Ans: बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्‍तविक निवेश

10.Q :  किसी राष्‍ट्र के आर्थिक स्‍थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्‍यवहार द्वारा जाना जा सकता है

Ans: राजकोषीय घाटाभुगतान शेष व मुद्रा स्‍फीति

11.Q :  भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्‍थानों की शिखर संस्‍था कौन सी है?

 Ans: नाबार्ड 

12.Q :  भारतीय आयात की सबसे बड़ी मद क्‍या है

Ans: पेट्रोलियम तेल एवं लुब्रीकेन्‍ट

13.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का ‘निरपेक्ष लागत लाभ सिद्धान्‍त’ किसने विकसित किया था

Ans: एडम स्मिथ ने

14.Q :  समृद्धि की अवस्‍थाएं (Stages of Growth) अवधारणा किससे सम्‍बन्धित है?

 Ans: रोस्‍टोव से

15.Q :  जब चालू कीमतों पर वस्‍तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्‍फीति प्रकट होती है

Ans: माँग प्रेरित स्‍फीति

16.Q :  रिजर्व बैंक के निर्देशों के अन्‍तर्गत संचालित निजी क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा है

Ans: यू टी आई बैंक लिमिटेड 1994

17.Q :  भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों को लाइसेन्‍स प्रदान करने से लेकर उनके समापन तक के अधिकार किस विनियमन अधिनियम द्वारा प्रदान किए गए

Ans: बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा

18.Q :  पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था कौनसी है

Ans: राष्‍ट्रीय विकास परिषद

19.Q :  राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निवारण आयोग का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: दिल्‍ली में

20.Q :  उत्‍तर प्रदेश का निर्यात प्रसंस्‍करण केन्‍द्र कहाँ स्थित है?

 Ans: नोएडा में

21.Q :  भारत में जनसंख्‍या वृद्धि के संदर्भ में ‘महान विभाजक वर्ष’ (Year of Great Divide) है?

Ans: 1921 

22.Q :  भारत में गरीबी के बारे में अपवाह सिद्धान्‍त (Drain Theory) सम्‍बन्धित है

Ans: वी.के.आर.वी.राव से

23.Q :  भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया

Ans: सातवीं अनुसूची में

24.Q :  ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवी पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है

Ans: स्‍वर्ण जयन्‍ती ग्राम स्‍वरोजगार योजना में

25.Q :  चक्रीय बेरोजगारी से क्‍या तात्‍पर्य है

Ans: व्‍यापार चक्रों के कारण उत्‍पन्‍न हुई बेरोजगारी

26.Q :  भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छे ढ़ंग से किन शब्‍दों में व्‍य‍क्‍त किया जा सकता हे

Ans: मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था

27.Q :  भारत सरकार द्वारा ‘प्‍लानिंग कमीशन’ की स्‍थापना किस वर्ष की गई

Ans: 1950 में

28.Q :  ‘निर्धनता के दुष्‍चक्र’ की संकल्‍पना किस अर्थशास्‍त्री के नाम के साथ जुड़ी है

Ans: रैगनर नर्क्‍स

29.Q :  राष्‍ट्रीय आय के प्रदर्शन का सबसे विश्‍वसनीय आधार है

Ans: साधन लागत पर NNP

30.Q :  अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्‍यून ने 40 वर्ष से कम आयु के विश्‍व के 40 सर्वाधिक धनवान व्‍यक्तियों की सूची में भारत के एकमात्र किस व्‍यक्ति को आठवाँ स्‍थान प्रदान किया है

Ans: आदित्‍य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला को

31.Q :  अर्थशास्‍त्र का वर्ष 2002 को नोबेल पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया?

Ans: डेनियल काहनमैन व वरनॉल एल. स्मिथ को संयुक्‍त रूप से

32.Q :  निजी क्षेत्र की कौन सी कम्‍पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्‍पनी है?

 Ans: रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड

33.Q :  भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्‍य'(Saving Surplus) क्षेत्र है

Ans: घरेलू क्षेत्र

34.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में Hedging का अर्थ है

Ans: विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना। 

35.Q :  भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्‍लैण्‍ड’ ब्रांड नाम से उपलब्‍ध हैं

Ans: कमीजें

36.Q :  भारत में औद्योगिक रूग्‍णता की समस्‍या के समाधान का उत्‍तरदायित्‍व किस संस्‍था को सौंपा गया है?

 Ans: औद्योगिक एवं वित्‍तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)

37.Q :  रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्‍डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्‍याज दर को क्‍या कहा जाता है

Ans: रेपो दर

38.Q :  ‘रिसर्जेन्‍ट इण्डिया बॉण्‍ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्‍भ की थी?

 Ans: स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)

39.Q :  निजी क्षेत्र में स्‍थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्‍यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया है

Ans: 40 प्रतिशत

40.Q :  महलनोबिस अथवा नेहरू-महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित है?

 Ans: द्वितीय पंचवर्षीय योजना

41.Q :  अदृश्‍य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्‍यक्तियों की सीमान्‍त उत्‍पादकता प्राय: कैसी होती है

Ans: शून्‍य अथवा ऋणात्‍मक

42.Q :  जब सीमान्‍त आगम शून्‍य होता है तो माँग की लोच कितनी होगी

Ans: ईकाई के बराबर

43.Q :  दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन है

Ans: कार्ल मार्क्‍स

44.Q :  ‘बड़ा धक्‍का अथवा प्रयास’ सिद्धान्‍त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?

 Ans: रोजेन्‍स्‍टीन रोडान थीसस

45.Q :  सन्‍तुलित वृत्रि के सिद्धान्‍त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है?

Ans: रोजेन्‍स्‍टीन रोडालरेगनर नर्क्‍से तथा आर्थर लुइस ने

46.Q :  भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित था

Ans: महालनोबिस रणनीति पर

47.Q :  सातवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के किस क्षेत्र को सर्वोच्‍च वरीयता प्रदान की गई थी

Ans: ऊर्जा क्षेत्र को

48.Q :  पूँजी निर्माण के तीन चरण कौन से हैं

Ans: बचत का सृजनबचतों का संघटन तथा वास्‍तविक निवेश

49.Q :  ‘अराविका’ एवं ‘रोबुस्‍टा’ किसकी दो प्रमुख स्‍पीशीज है

Ans: कॉफी की

50.Q :  विभिन्‍न राज्‍य के मध्‍य खाद्य उत्‍पादों के वितरण तथा अन्‍य देशों को खाद्य-उत्‍पाद के निर्यात व्‍यापार से कौन सम्‍बद्ध है?

 Ans: नैफेड

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *