Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्‍व में आया

Ans: 1 जनवरी, 1995 को

2.Q :  मूल संरचनात्‍मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती है

Ans: ऊर्जापरिवहनसंचारबैंकिंगवित्‍त एवं बीमाविज्ञान एवं टेक्‍नॉलॉजीस्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा

3.Q :  भारतीय-नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्‍य निर्धारित किए गए है

Ans: संवृद्धिपूर्ण रोजगारआय और सम्‍पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्‍थापना

4.Q :  ‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्‍याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गए

Ans: 1970 के दशक के प्रारम्‍भ में

5.Q :  ‘क्रमश: आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से था?

Ans: चौथी पंचवर्षीय योजना

6.Q :  ‘न्‍यूनतम आवश्‍यकता’ कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था, जिसके अन्‍तर्गत निर्धनों के लिए शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य, जलापूर्ति, आवास आदि के न्‍यूनतम आवश्‍यक स्‍तर को उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना

7.Q :  भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम विभिन्‍न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को उपग्रह नेटवर्क से जोड़ा

Ans: स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने

8.Q :  मदडि़या (Bear) किसे कहते हैं

Ans: स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वह व्‍यक्ति जो स्‍टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्‍तु को भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचता है।

9Q :  भारत में केन्‍द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किए जाते हैं?

 Ans: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

10.Q :  बैंक दर (Bank Rate) से क्‍या अभिप्राय है

Ans: वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।

11.Q :  संविधान के अन्‍तर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्‍यय करने का अधिकार किसे है

Ans: केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को

12.Q :  प्रत्‍यक्ष कर (Direct Tax) क्‍या होता है

Ans: वह करजो जिस व्‍यक्ति पर लगाया जाता है वह उसका भुगतान करता हैप्रत्‍यक्ष कर कहलाता है।

13.Q :  ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थी

Ans: प्रो. राजकृष्‍णा ने

14.Q :  इफ्को (IFFCO) क्‍या है

Ans: भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्‍था

15.Q :  स्‍वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्‍यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया था

Ans: 1949 में 

16.Q :  राजा चेलैया समिति की सिफारिशें किससे सम्‍बन्धित थी?

 Ans: प्रत्‍यक्ष व परोक्ष कर संरचना से 

17.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबन्‍ध व नियंत्रण के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया गया है, इस बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्‍व कौन करता है

Ans: वित्‍तमंत्री

18.Q :  किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के उपरांत उसकी सम्‍पत्ति के हस्‍तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैं

Ans: एस्‍टेट ड्यूटी (Estate Duty)

19.Q :  कम आय वाले उपभोक्‍ता अपनी आय का अधिकांश भाग भोजन आदि पर व्‍यय करते हैं, लेकिन आय में जैसे-जैसे वृद्धि होती है, कुल आय का कम भाग भोजन पर व्‍यय होता है, यह किसका नियम कहलाता है

Ans: एंजिल का नियम (Engel’s Law)

20.Q :  ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर लगातार भुगतान संतुलन घाटे के कारण गिरती रहती है और इस प्रकार की मुद्रा को कोई भी देश अपने विनिमय कोष के भाग के रूप में अपने पास रखना नहीं चाहता, कैसी मुद्रा कहलाती है

Ans: उदार मुद्रा (Soft Currency)

21.Q :  ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर के गिरने की सम्‍भवाना हो या गिर रही हो तथा जिसे कोई भी स्‍वीकार करने से कतराता हो, क्‍या कहलाती है?

 Ans: उष्‍ण मुद्रा (Hot Currency)

22.Q :  ऐसे ऋण को क्‍या कहते हैं, जिसे कम ब्‍याज और लम्‍बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्‍त किया जाता है?

Ans: उदार ऋण (Soft Loan)

23.Q :  किसी वस्‍तु पर लगाया गया कर जो उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर मूल्‍यानुसार लगाया जाता है, क्‍या कहलाता है

Ans: एड वेलोरम टैक्‍स (Ad Valorem Tax)

24.Q :  स्‍टॉक एक्‍सचेंज में जो व्‍यक्ति शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर सौदे कर भविष्‍य में देने का वायदा कर बेचते हैं, क्‍या कहलाता है

Ans: मंदडि़या (Bears)

25.Q :  स्‍टॉक एक्‍सचेंज में वे व्‍यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्‍या कहलाते हैं

Ans: तेजडि़या (Bulls)

26.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्रा कहलाती है?

Ans: हार्ड करेंसी (Hard Currency)

27.Q :  मेरिनों, ऊन उत्‍पादन की दृष्टि से, सबसे महत्‍वपूर्ण मानी जाती है, यह किसकी नस्‍ल है?

 Ans: भेड़ की

28.Q :  सीडो (SIDO) सम्‍बन्धित है

Ans: लघु उद्योगों से

29.Q :  भारत में सबसे महत्‍वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयाँ सम्‍बन्धित है

Ans: हथकरघा से

30.Q :  बैंक दर (Bank Rate)  क्‍या है

Ans: जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है।

31.Q :  किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं। इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पार‍म्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है?

Ans: सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की संवृद्धि दर

32.Q :  मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है

Ans: संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा

33.Q :  स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् पहले 30 वर्षों में राष्‍ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री राजकृष्‍ण ने इसे क्‍या नाम दिया था?

 Ans: विकास की हिन्‍दू वृद्धि दर

34.Q :  ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्‍यवस्‍था’ नामक पुस्‍तक किसने लिखी

Ans: सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया 

35.Q :  भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्‍त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती है

Ans: वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)

36.Q :  सभी व्‍यक्तियों को समय पर उनके लिए आवश्‍यक मूलभूत भोजन उपलब्‍ध होना खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, खाद्य सुरक्षा को परिभाषित करते हुए वह परिभाषा किस संस्‍था ने दी है

Ans: खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने

37.Q :  किस औद्योगिक नीति प्रस्‍ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं

Ans: औद्योगिक नीति, 1956 को

38.Q :  किसी देश का जीवन स्‍तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैं

Ans: प्रति व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय आय से

39.Q :  क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्‍त रूप है?

 Ans: क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि. का

40.Q :  ‘मॉडर्न फूड्स’ नाम के केन्‍द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा है

Ans: हिन्‍दुस्‍तान लीवर्स ने

41.Q :  उस स्थिति को क्‍या कहते हैं जब ऋण पर ब्‍याज भुगतान के लिए भी ऋण लेने की स्थिति आ जाए?

 Ans: ऋण-जाल

42.Q :  भारत में केन्‍द्र सरकार की आय के स्रोतों को संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित किया गया है

Ans: सातवीं अनुसूची

43.Q :  भारत की संचित निधि से होने वाले व्‍यय और भारित व्‍ययों के लिए संसदीय मंजूरी किस विधेयक के माध्‍यम से प्राप्‍त की जाती है

Ans: विनियोग विधेयक

44.Q :  1955 में इम्‍पीरियल बैंक का राष्‍ट्रीकरण कर किस बैंक की स्‍थापना की गई

Ans: स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया

45.Q :  विनिर्मित वस्‍तुओं में सर्वाधिक आय किससे प्राप्‍त होती है?

 Ans: रत्‍न एवं आभूषण

46.Q :  यदि कोई राष्‍ट्र मशीनरी संयन्‍त्रों, विनिर्मित वस्‍तुओं एवं प्रौद्योगिकी का निर्यात कर रहा हो, तो वह किस श्रेणी के राष्‍ट्रों में आता है

Ans: विकसित राष्‍ट्र

47.Q :  उत्‍पादक व उपभोक्‍ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरम्‍भ किया

Ans: सार्वजनिक वितरण प्रणाली

48.Q :  ‘अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक’ को किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता है?

Ans: विश्‍व बैंक (WORLD BANK)

49.Q :  भारत में बचत का अधिकांश भाग किस क्षेत्र से प्राप्‍त होता है

Ans: घरेलू क्षेत्र

50.Q :  भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्‍थान कहाँ स्‍थापित किया गया है?

 Ans: रांची (झारखण्‍ड) में

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *