Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  इन्‍नोर में मुख्‍यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्‍तन (बन्‍दरगाह) का निर्माण किया गया है?

Ans: मुख्‍य रूप से कोयला के लदान के लिए

2.Q :  भारत में प्रति हेक्‍टेयर कृषि मूल्‍य उत्‍पादकता में सर्वोच्‍च दो राज्‍य कौन से है

Ans: पंजाब तथा हरियाणा

3.Q :  भारत में औद्योगिक मूल-सृजन किस राज्‍य में सर्वाधिक है?

 Ans: महाराष्‍ट्र में

4.Q :  भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया

Ans: द्वितीय पंचवर्षीय योजना

5.Q :  भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्‍दरगाह किस राज्‍य में स्‍थापित करने की सहमति हो गई है

Ans: प. बंगाल में

6.Q :  भारत का ‘अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्‍तृत है

Ans: भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है।

7.Q :  स्‍वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्‍थान पर कोई मुद्रा कम मूल्‍य पर खरीदी जाए तथा तुरन्‍त ही अन्‍यत्र किसी स्‍थान पर ऊँचे मूल्‍य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्‍या कहा जाता है

Ans: आर्बिट्रेज(Arbitrage)

8.Q :  जी-15 संगठन की सदस्‍य संख्‍या वर्तमान में कितनी है

Ans: 19 सदस्‍य देश

9.Q :  विश्‍व व्‍यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन है

Ans: माइक मूर (Mike Moor)

10.Q :  देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना कब की गई है?

 Ans: 8 नवम्‍बर, 1996 ई. में

11.Q :  चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्‍भ की गई थी

Ans: 1 अप्रैल, 1969

12.Q :  नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थी

Ans: 31 मार्च, 2002 को

13.Q :  ‘न्‍यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य था?

 Ans: नवी पंचवर्षीय योजना का

14.Q :  राष्‍ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गया

Ans: 6 अगस्‍त, 1952 को

15.Q :  विश्‍व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की है

Ans: भारत की

16.Q :  भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्‍दरगाह है

Ans: एन्‍नोर

17.Q :  राष्‍ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्‍था है

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक की

18.Q :  भारत में वित्‍त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में है

Ans: अनुच्‍छेद 280

19.Q :  द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?

Ans: प्रधानमंत्री

20Q :  भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है

Ans: गेहूँ और चावल

21.Q :  अवमूल्‍यन (Devaluation) शब्‍द का अर्थ है

Ans: अन्‍य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्‍वदेशी मुद्रा के मूल्‍य को घटाना।

22.Q :  विश्‍व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी है?

 Ans: भारत की

23.Q :  भारत में सर्वाधिक रूग्‍णता वाला उद्योग कौनसा है

Ans: सूती वस्‍त्र उद्योग

24.Q :  किस पंचवर्षीय योजना में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्‍य रखा गया?

 Ans: चौथी पंचवर्षीय योजना में

25.Q :  तम्‍बाकू उत्‍पादन में विश्‍व का अग्रणी देश है

Ans: चीन

26.Q :  ‘विजन ऑफ साउण्‍ड’ किस ब्राण्‍ड के उत्‍पादनों की विज्ञापन पंक्ति है

Ans: केनवुड

27.Q :  भारतीय स्‍टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्‍त करने की योजना जारी की थी

Ans: इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना

28.Q :  सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्‍बन्‍ध है?

 Ans: निर्यातित माल से

29.Q :  भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है

Ans: जुलाई-जून

30.Q :  भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्‍येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

Ans: भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा

31.Q :  वास्‍तविक प्रति व्‍यक्ति आय बराबर होती है?

 Ans: वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय / कुल जनसंख्‍या

32.Q :  फिशर के विनिमय समीकरण का सही रूप है

Ans:  MV = PT

33.Q :  विश्‍व आर्थिक फोरम की ‘ग्लेाबल कॉम्पिटीटिव रिपोर्ट’ में किस देश का प्रथम स्‍थान है

Ans: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका (USA) का

34.Q :  भारत में सहकारी बैंको का गठन कितने स्‍तरों वाला है

Ans: तीन स्‍तरों वाला

35.Q :  बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्‍पति के मध्‍य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं

Ans: सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

36.Q :  भारत में मुद्रास्‍फीति मापी जाती है

Ans: थोक मूल्‍य सूचकांक द्वारा

37.Q :  श्रेष्‍ठ बाजार का अर्थ है

Ans: सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार

38.Q :  भारत के संचित कोष के धन की निकासी किसकी अनु‍मति से ही सम्‍भव होती है

Ans: संसद की अनुमति से

39.Q :  भविष्‍य में उत्‍पन्‍न होने वाली संदिग्‍ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्‍तु के भण्‍डार को क्‍या कहते हैं

Ans: बफर स्‍टॉक (Buffer Stock)

40.Q :  भारत में नियोजित आर्थिक विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्‍भ की गई थी?

 Ans: 1951 ई. में

41.Q :  भारत के आकस्मिक कोष (Contigency Fund of India) में से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती है

Ans: राष्‍ट्रपति की अनुमति से

42.Q :  भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है?

 Ans: इन्‍टक (INTUC)

43.Q :  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौनसा बैंक सबसे बड़ा बैंक है?

 Ans: भारतीय स्‍टेट बैंक

44.Q :  भारत में नए निजी के लिए कितनी आरम्भिक न्‍यूनतम चुकता पूँजी (Paid up Capital) होना आवश्‍यक है

Ans: 200 करोड़ रूपए

45.Q :  रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्‍य का स्‍वर्ण अपने कोष में रहना चाहिए

Ans: 115 करोड़ रूपये का

46.Q :  बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्‍तुत की जाती है?

 Ans: लोकसभा में

47.Q :  समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्‍भ किया गया

Ans: 1978-79 में 

48.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है

Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

49.Q :  भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएं किस देश में सर्वाधिक है

Ans: यू. के. में

50.Q :  ‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्‍भ की गई?

 Ans: 2 अक्‍टूबर, 1993 को

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *