Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  1934 में लिखी गई पुस्‍तक ‘प्‍लान्‍ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया’ (Planned Economy for India) के लेखक कौन है

Ans: सर एम.विश्‍वेश्‍वरैया

2.Q :  ‘इकोनोमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ (ESCAP) का मुख्‍यालय कहाँ है?

 Ans: बैंकाक

3.Q :  भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका है

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का

4.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: वाशिंगटन

5.Q :  भारत में लीड बैंक योजना कब प्रारम्‍भ की गई

Ans: 1969 में

6.Q :  विश्‍व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है?

 Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विकास संघ (IDA) को

7.Q :  जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह है?

 Ans: न्‍हावा-शेवा

8.Q :  पाराद्वीप बन्‍दरगाह से मुख्‍य रूप से किस अयस्‍क का लदान किया जाता है?

 Ans: लौह अयस्‍क का

9.Q :  भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1956 द्वारा किस नवीन व्‍यवस्‍था को लागू किया गया?

 Ans: न्‍यूनतम आरक्षित प्रणाली

10.Q :  राष्‍ट्रीय आय की वार्षिक वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकॉर्ड की गई

Ans: तृतीय योजना में

11.Q :  भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (Industrial Reconstruction Bank of India- IRBI) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी?

 Ans: 20 मार्च, 1985

12.Q :  देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्‍यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्‍थापना मुम्‍बई में किस वर्ष की गई थी

Ans: 8 नवम्‍बर, 1996 को

13.Q :  1956 की औद्योगिक नीति में ‘अ’,’ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया। कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लिए था?

 Ans: वर्ग ‘

14.Q :  आधारित संरचना वित्‍त कम्‍पनी (IDFC) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: चेन्‍नई में

15.Q :  राष्‍ट्रीय महिला कोष की स्‍थापना किस योजना में की गई

Ans: आठवी योजना में

16.Q :  मत्‍स्‍य उत्‍पादन वृद्धि को किस क्रान्ति का नाम दिया जाता है

Ans: नीली क्रान्ति

17.Q :  पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्‍वीकार किया जाता है

Ans: राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा

18.Q :  ‘गुलाबी क्रान्ति’ से किसकी उत्‍पादन वृद्धि का आशय होता है

Ans: झींगा मछली उत्‍पादन

19.Q :  भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक है?

 Ans: समुद्र में 200 नौटीकल मील तक

20.Q :  सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्‍थापित किए जाना वाला देश का पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है

Ans: कोचीन में

21.Q :  योजना आयोग के वर्तमान उपाध्‍यक्ष कौन है

Ans: मोंटेक सिंह अहलुवालिया

22.Q :  भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य है

Ans: केरल

23.Q :  राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्‍थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी

Ans: शिवारमन समिति की

24.Q :  भारत में एक रूपये के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैं

Ans: वित्‍त मंत्रालय के सचिव के

25.Q :  न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी है

Ans: आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)

26.Q :  ग्रामीण विकास हेतु राष्‍ट्रीय कोष किसके द्वारा  संचालित होता है

Ans: प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली एक समिति द्वारा

27.Q :  DDP का सम्‍बन्‍ध है

Ans: मरूस्‍थल विकास कार्यक्रम से

28.Q :  सम्‍बन्धित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) कब प्रारम्‍भ किया गया

Ans: 1972-73 में 

29.Q :  विश्‍व बैंक द्वारा विभिन्‍न देशों की प्रतिव्‍यक्ति आय, की गणना करने के लिए क्रय शक्ति समता की गणना हेतु किस देश की कीमतों को मानक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता है

Ans: सं.रा. अमेरिका की 

30.Q :  बन्‍द अर्थव्‍वस्‍था से क्‍या तात्‍पर्य है

Ans: ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था जिसमें आयात-निर्यात व्‍यापार न हो।

31.Q :  भारत की पहली जनगणना कब की गई थी

Ans: 1872 ई. में

32.Q :  भारत सरकार ने अपनी पहली लघु क्षेत्र औद्योगिक नीति की घोषणा कब की थी

Ans: 6 अगस्‍त, 1991

33.Q :  विश्‍व जनसंख्‍या दिवस किस दिन मनाया जाता है

Ans: 11 जुलाई

34.Q :  गरीबी हटाना तथा आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्‍य था

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना का

35.Q :  राष्‍ट्रीय सुरक्षा कोष की स्‍थापना कब की गई थी

Ans: 22 अक्‍टूबर, 1962 को

36.Q :  देश का पहला राज्‍य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्‍डों को कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है

Ans: आन्‍ध्रप्रदेश

37.Q :  भारत में वर्तमान में रूपये की परिवर्तनीयता लागू है भुगतान सन्‍तुलन के

Ans: चालू खाते पर

38.Q :  समाधान योजना का सम्‍बन्‍ध है

Ans: कर विवाद से

39.Q :  विजन-2000 किस राज्‍य सरकार द्वारा प्रशासन एवं विकास के लिए की गई योजना है

Ans: तमिलनाडु

40.Q :  बेकॉन 98 क्‍या था

Ans: बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्‍मेलन

41.Q :  यूनिट ट्रस्‍ट ऑफ इण्डिया का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या है

Ans: छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्‍साहन देना।

42.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्‍मेलन की देन है

Ans: वेटनबुड सम्‍मेलन की

43.Q :  शून्‍य आधारित बजट से क्‍या तात्‍पर्य है

Ans: बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना।

44.Q :  सेबी के अध्‍यक्ष कौन है?

 Ans: यू.के. सिन्‍हा

45.Q :  विश्‍व बैंक की स्‍थापना कब हुई?

 Ans: दिसम्‍बर 1945

46.Q :  भारत में पर्यटन व होटल उद्योग को कौन बढ़ावा देता है

Ans: आई.टी.डी.सी.

47.Q :  भारतीय वेतन नीति का आधार क्‍या है?

 Ans: जीवन निर्वाह लागत

48.Q :  बोल्‍ट (BOLT) सम्‍बन्धित है?

 Ans: मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से

49Q :  काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्‍भ किया गया था

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना में

50.Q :  उपभोक्‍ता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है

Ans: 15 मार्च को

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *