Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी
Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी
1.Q : ‘करेंसी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?
Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
2.Q : GNP और GDP में क्या अन्तर है?
Ans: विदेश से शुद्ध साधन आय का
3.Q : कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती है?
Ans: अभिदत्त (Subscribed)पूँजी पर
4.Q : हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धि दर (Growth Rate) से सम्बन्धित है?
Ans: राष्ट्रीय आय वृद्धि दर Economics MCQ in Hindi
5.Q : निजी क्षेत्र के काशीनाथ सेठ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है?
Ans: भारतीय स्टेट बैंक में
6.Q : हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी ‘डी बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है?
Ans: दक्षिण अफ्रीका की
7.Q : ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी?
Ans: 2 अक्टूबर, 1993 को
8.Q : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
Ans: प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने
9.Q :किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया?
Ans: महबूब-उल – हक
10.Q :मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है?
Ans: लेनदार
11.Q :किसके संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है ?
Ans: केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
12.Q :किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है ?
Ans: थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
13.Q :किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है ?
Ans: न्यूनतम कोष प्रणाली
14.Q :किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है ?
Ans: मिश्रित बैंकिंग
15.Q :किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी ?
Ans: वर्ष 1957
16.Q :भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है ?
Ans: अप्रैल और मार्च
17.Q :भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है ?
Ans: आय व उत्पादन पद्धति
18.Q :भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है ?
Ans: भारतीय रिजर्व बैंक
19.Q :भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है ?
Ans: उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
20.Q :मुद्रास्फीति “(Inflation) से बाजार की वस्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
Ans: वस्तुएँ महंगी हो जाती है
21.Q :” मुद्रास्फीति ” (Inflation) के समय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ग को सर्वाधिक हानि होती है ?
Ans: लेनदेन वर्ग को
22.Q :ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” ((Supply demand)) की अपेक्षा अधिक हो क्या कहलाती है ?
Ans: सॉफ्ट करेन्सी (Soft currency)
23.Q :ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” (Supply demand) की अपेक्षा कम हो क्या कहलाती है ?
Ans: हार्ड करेन्सी (Hard currency)
24.Q :” विदेशी मुद्रा विनिमय ” (foreign currency exchange) का का अवशेष कारोबार क्या कहलाता है ?
Ans: हवाला (Hawala)
25.Q :वह मुद्रा जिसमे ” शीघ्र पलायन ” कर जाने की प्रवृत्ति होती है क्या कहलाती है ?
Ans: हॉट मनी (Hot money)
26.Q :भारत का ” आर्थिक सर्वेक्षण ” (Economic survey) प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?
Ans: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा
27.Q :भारत में सबसे पुराना ” स्टॉक एक्सचेंज ” (Stock exchange) कौन सा है ?
Ans: BSE बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (Bombay Stock Exchange)
28.Q :किसके द्धारा भारत के ” शेयर बाज़ार ” (Stock market) पर प्रभावशाली नियन्त्रण रखा जाता है ?
Ans: सेबी (SEBI )
29.Q :भारत की ” राष्ट्रीय आय “(National income) का अंश किस क्षेत्र से आता है ?
Ans: तृतीया क्षेत्र
30.Q :” गाँधीवादी अर्थव्यवस्था ” (Gandhi economy) किस सिद्धान्त (The theory) पर आधारित थी ?
Ans: ग्रामीण सहकारिता (Rural co-operatives)
31.Q :किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी ?
Ans: वर्ष 2000
32.Q :भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ?
Ans: 1 अप्रैल 1957
33.Q :भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है
? Ans: भारतीय रिजर्व बैंक
34.Q :भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ?
Ans: 1 अप्रैल 1957
35.Q :किसने ” सर्वोदय योजना ” (Sarvodaya Yojana) का विकास ?
Ans: जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
36.Q :भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्वारा बनायी जाती है ?
Ans: भारतीय रिजर्व बैंक
37.Q :भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था ?
Ans: 1 अप्रैल 2008
38.Q :भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है ?
Ans: पेट्रोलियम पदार्थ
39.Q :भारत में किस संगठन द्वारा ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है ?
Ans: नाबार्ड NABARD
40.Q :भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है ?
Ans: न्यूनतम कोष प्रणाली
41.Q :किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था ?
Ans: राकेश मोहन की अध्यक्षता में
42.Q :विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है ?
Ans: पाटना (डंपिंग )
43.Q :किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है ?
Ans: उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)
44.Q :किसे भारत में ” रोलिंग प्लान ” (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है ?
Ans: डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)
45.Q :भारत की किस सरकार द्वारा देश में ” विकेंद्रित नियोजन ” (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया ?
Ans: (Janata Party Government) द्वारा
46.Q :किस वर्ष भारत में ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ ?
Ans: वर्ष 1998
47.Q :भारत में ” राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ” (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है ?
Ans: जयपुर (Jaipur )
48.Q :HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ?
Ans: नार्वे
49.Q :भारत में किस वर्ष ” विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ” (Foreign exchange management act) लागू किया गया ?
Ans: वर्ष 2003
50.Q :भारत में संसद द्धारा किस वर्ष ” विशेष आर्थिक जोन अधिनियम ” (Special Economic Zone Act) पारित किया गया ?
Ans: वर्ष 2005
Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी