Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  ‘कापार्ट’ (CAPART) का सम्‍बन्‍ध किससे है

Ans: ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों में सहायता से

2.Q :  ‘कर सुधार समिति’ (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था

Ans: राजा चेलैया को

3.Q :  किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी

Ans: राज समिति ने

4.Q :  आर्थिक विकास की माप के लिए बेहतर माप माना जाता है?

 Ans: राष्‍ट्रीय आय को

5.Q :  औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई

Ans: इंगलैण्‍ड में

6.Q :  ‘समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (IRDP) का प्रमुख लक्ष्‍य क्‍या है?

 Ans: ग्रामीण क्षेत्र में चयनित परिवारों को गरीबी रेखा को पार करने में समर्थ बनाना।

7.Q :  राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी कार्यक्रम अन्‍य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है क्‍योंकि

Ans: यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्‍यवस्‍था है।

8.Q :  राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजना का नाम बदलकर क्‍या कर दिया गया है

Ans: महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्‍टी योजना

9.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्‍या है?

 Ans: ऋण उपलब्‍ध कराना।

10.Q :  नदी घाटी परियोजनाओं को किसने ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की संज्ञा दी थी

Ans: जवाहरलाल नेहरू ने 

11.Q :  बाजार अर्थव्‍यवस्‍था का प्रबल समर्थन करने वाले प्रमुख अर्थशास्‍त्री हैं?

 Ans: एडम स्मिथ,रिकार्डो, जे. के. गालब्रेथ

12.Q :  भारत का प्रथम वित्‍त आयोग कब गठित किया गया था?

 Ans: 1951 में

13.Q :  भारत में आयकर प्रारम्‍भ करने में उत्‍तरदायी है?

 Ans: जेम्‍स विल्‍सन

14.Q :  भारत के किस राज्‍य को ‘भारत का सिलिकॉन राज्‍य’ (Silicon State of India) कहते हैं?

Ans: कर्नाटक राज्‍य को

15.Q :  इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उत्‍पादों से सम्‍बद्ध बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी ‘एल. जी. इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स’ मूलत: किस देश की कम्‍पनी है

Ans: द. कोरिया की

16.Q :  हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर उद्योग से सम्‍बन्धित ‘टाइडल पार्क’ की स्‍थापना कहाँ की गई है

Ans: चेन्‍नई में

17.Q :  कम्‍पनियों के साथ-पत्रों का मूल्‍यांकन करने वाली संस्‍था है?

 Ans: क्रिसिल (CRISIL)

18.Q :  अमेरिकी ‘सब-प्राइम’ संकट किस क्षेत्र से सम्‍बद्ध है?

 Ans: रियल्‍टी क्षेत्र से

19.Q :  नवगठित ‘एन-एच.बी. रेसीडेक्‍स’ सूचकांक का प्रारम्‍भ में किन पाँच शहरों में प्रचलन किया गया है

Ans: दिल्‍लीमुम्‍बईबंगलुरूकोलकाता और चेन्‍नई में

20.Q :  विश्‍व व्‍यापार संगठन ने किस वर्ष दोहा दौर की वार्ता प्रारम्‍भ की

Ans: 2001

21.Q :  किस देश ने हाल ही में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्‍व बैंक से अपनी सदस्‍यता त्‍यागने की धमकी दी है

Ans: वेनेजुएला ने 

22.Q :  बेसल जहाँ बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) का मुख्‍यालय है, किस देश में है

Ans: स्विटजरलैण्‍ड में 

23.Q :  आर्थिक विकास, व्‍यापार एवं शान्ति के बीच सम्‍बन्‍धों पर आधारित ‘ग्‍लोबल पीस इन्‍डेक्‍स’ (GPI) सूचकांक कौनसा ‘थिक टैंक’ जारी करता है

Ans: इन्‍स्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्‍स एण्‍ड पीस(IEP)

24.Q :  वार्षिक मुद्रास्फिीति की किस दर को भारतीय रिजर्व बैंक का ‘कम्‍फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते हैं

Ans:  5.0-5.5 % की

25.Q :  ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किस विषय से सम्‍बन्धित है

Ans: चिह्नों के अंतर्राष्‍ट्रीय पंजीकरण से

26.Q :  ‘आाशा’ (ASHA) योजना सम्‍बन्धित है

Ans: सामाजिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं से

27.Q :  भारतीय सकल कर में सर्वाधिक योगदान किसका है

Ans: निगम कर का

28.Q :  कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया था

Ans: राजा चेलैया को

29.Q :  SAIL, BHEL, ONGC तथा ESSAR OIL में कौनसा एक अन्‍य जैसा नहीं है?

Ans: ESSAR OIL

30.Q :  असन्‍तुलित विकास की अवधारणा की वकालत किसने की थी?

 Ans: ए. ओ. हर्शमैन ने

31.Q :  आर्थिक विकास की माप के लिए कौनसी बेहतर माप है

Ans: राष्‍ट्रीय आय

32.Q :  भारत में केन्‍द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्‍पादित करता है

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

33.Q :  मनी लॉड्रिंग बिक का उद्देश्‍य क्‍या है

Ans: अवैध रूप से प्राप्‍त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।

34.Q :  मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था का क्‍या अर्थ है

Ans: निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सह-अस्तित्‍व

35.Q :  ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की हो, वह क्‍या कहलाती है

Ans: गर्म मुद्रा(Hot Currency)

36.Q :  भारत के किस राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर सबसे कम है

Ans: केरल में

37.Q :  ग्‍यारहवी पंचवर्षीय योजना की मध्‍यावधि समीक्षा में औसत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्‍य 9% से घटाकर कितना कर दिया है

Ans:  8.1%

38.Q :  भारत में उत्‍तर प्रदेश राज्‍य का प्रथम स्‍थान किन-किन के उत्‍पादन में है

Ans: खाद्यान्‍न, दुग्‍ध तथा गन्‍ना एवं चीनी के उत्‍पादन में

39.Q :  विश्‍व का कौनसा देश गेहूँ उत्‍पादन में सबसे आगे है

Ans: चीन

40.Q :  जानकीरमन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था

Ans: प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच के लिए 

41.Q :  निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है

Ans: केन्‍द्र सरकार द्वारा

42.Q :  किसी कम्‍पनी का वास्‍तविक स्‍वामित्‍व किसके पास होता है

Ans: इक्विटी शेयर धारकों के पास

43.Q :  विश्‍व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्‍पादक देश कौन सा है

Ans: अमेरिका

44.Q :  ब्रेटनबुड्स सम्‍मेलन के परिणामस्‍वरूप किस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मौद्रिक संस्‍थान की स्‍थापना हुई?

Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की

45.Q :  ‘गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम’ किससे सम्‍बन्धित है

Ans: स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से

46.Q :  किस वित्‍तीय संस्‍था का सम्‍बन्‍ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्‍त की आवश्‍यकता तक ही सीमित है

Ans: नाबार्ड का

47.Q :  शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किस बैंकिंग संस्‍थान की स्‍थापना की गई थी?

Ans: राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD-National Bank for Agriculture and Rural Development)

48.Q :  कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) के अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त किए गए

Ans: राजा चेलैया

49.Q :  नाबार्ड (NABARD) की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी

Ans: छठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि में

50.Q :  औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई

Ans: इंगलैण्‍ड में

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *