Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

 

1.Q :  ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्‍लेख भारतीय संविधान में नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको है

Ans: केन्‍द्र सरकार को

2.Q :  प्‍लास्टिक मनी क्‍या है

Ans: क्रेडिट कार्ड

3.Q :  आबिद हुसैन समिति का सम्‍बन्‍ध किससे है

Ans: लघु उद्योग क्षेत्र से

4.Q :  कस्‍तूरबा गांधी शिक्षा योजना किससे सम्‍बन्धित है

Ans: बालिका शिक्षा से

5.Q :  आर.एन. मल्‍होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्‍तुत की थी

Ans: बीमा क्षेत्र से सम्‍बन्धित

6.Q :  भारत की राष्‍ट्रीय आय की गणना की जाती है

Ans: केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

7.Q :  भारत ने योजना आयोग का गठन कब किया था

Ans: 1950 में

8.Q :  राष्‍ट्रीय आय की वृद्धि दर किस योजना में न्‍यूनतम रिकार्ड की गई

Ans: तृतीय योजना में

9.Q :  दूध के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है

Ans: पहला

10.Q :  विश्‍व बैंक का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है?

 Ans: वाशिंगटन डी.सी.

11.Q :  ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: वियना में

12.Q :  भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया था?

 Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत

13.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का प्रमुख प्रहरी माना जाता है

Ans: विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) को

14.Q :  भारत के प्राचीनतम केन्‍द्रीय श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्‍य श्रमिक संगठन में विलय की योजना है

Ans: हिन्‍दू मजदूर सभा

15.Q :  ‘द इण्डियन इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है?

Ans: शिमला में

16.Q :  केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना ‘संगम योजना’ ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है

Ans: विकलांग वर्ग के

17.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: जेनेवा

18.Q :  यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: ब्रूसेल्‍स (बेल्जियम)

19.Q :  मोटर कारों के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्‍य है

Ans: बिड़ला घराने का

20.Q :  हरा सोना किसे कहा जाता है

Ans: चाय को

21.Q :  कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती है

Ans: अभिदत्‍त (Subscribed)पूँजी पर

22.Q :  भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्‍ट्रीकरण कब किया था

Ans: 19 जुलाई, 1969 को

23.Q :  भुगतान सन्‍तुलन को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है

Ans: एक देश का शेष विश्‍व के साथ एक निश्चित समयावधि के दौरान किए जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण

24.Q :  न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम किस योजना की विशिष्‍टता थी

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना की

25.Q :  भारत के किस राज्‍य में औसत वार्षिक आय न्‍यूनतम आँकी गई है

Ans: बिहार में

26.Q :  वित्‍त आयोग का प्रमुख कार्य क्‍या है

Ans: केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के भाग तथा केन्‍द्र द्वारा राज्‍यों के लिए दी जाने वाली वित्‍तीय सहायता के सिद्धान्‍त निर्धारित करना।

27.Q :  क्‍या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता है

Ans: नहीं

28.Q :  बोकारो इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया था

Ans: सोवियत संघ के सहयोग से

29.Q :  हरित क्रान्ति से सर्वाधिक उत्‍पादन किस खाद्यान्‍न का हुआ

Ans: गेहूँ का

30.Q :  भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति (New Industrial Policy) की घोषणा कब की गई?

Ans: 24 जुलाई 1991 को

31.Q :  जानकी रामन समिति का गठन किस उद्देश्‍य से किया गया था

Ans: बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु

32.Q :  केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके ‘केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क सीमा शुल्‍क बोर्ड’ एवं ‘केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड’ का गठन किस वर्ष किया गया था

Ans: 1963 ई. में

33.Q :  अखिल भारतीय खादी एंव ग्रामोंद्योग आयोग की स्‍थापना कब की गई थी?

 Ans: 1957 ई. में 

34.Q :  एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी

Ans: दिसम्‍बर 1966 में

35.Q :  ट्राइसेम (TRYSEM : Training Rural Youth for Self Employment) का सूत्रपात एक केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया था

Ans: 15 अगस्‍त, 1979 को

36.Q :  पूर्ण रूप से भारतीय देश का प्रथम बैंक कौन सा था

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

37.Q :  भारतीय जीवन बीमा निगम की स्‍थापना कब की गई थी

Ans: 1 सितम्‍बर, 1956 को

38.Q :  एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: मनीला

393Q :  स्‍टैगफ्लेशन (Stagflation) क्‍या है?

 Ans: मन्‍दी के साथ मुद्रास्‍फीति

40.Q :  दुलहस्‍ती जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य की बहुउद्देश्‍यीय परियोजना है

Ans: जम्‍मू-कश्‍मीर की

41.Q :  भारत में विनिवेश आयोग (Disinvestment Commission) की स्‍थापना कब की गई थी?

Ans: अगस्‍त 1996 में

42.Q :  ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित है?

 Ans: पुणे में

43.Q :  नफेड (NAFED) की स्‍थापना किस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु की गई है?

 Ans: कृषि उपजों के विपणन के लिए

44.Q :  ‘पीली क्रान्ति’ (Yellow Revolution) का सम्‍बन्‍ध है

Ans: तिलहन उत्‍पादन से

45.Q :  ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्‍थापना कब की गई

Ans: 1987 में

46.Q :  ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्‍य के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्‍यों में शामिल किया गया

Ans: पाँचवी पंचवर्षीय योजना में

47.Q :  भारतीय निर्यात-आयात बैंक (ExIM-Bank) की स्‍थापना कब की गई

Ans: 1 जनवरी,1982 I

48.Q :  स्‍वर्ण जयन्‍ती रोजगार योजना का सम्‍बन्‍ध किस क्षेत्र से है

Ans: नगरीय क्षेत्र से

49.Q :  भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है

Ans: सूती वस्‍त्र उद्योग

50.Q :  ट्रायसेम (TRYSEM) क्‍या है?

 Ans: ग्रामीण युवकों को स्‍वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *