Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  विभेदी ब्‍याज दर (DRI) का उद्देश्‍य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्‍ध कराना है

Ans: समाज के निर्धनों में निर्धनता वर्ग को

2.Q :  ‘सुपर 301’ क्‍या है?

 Ans: यह अमे‍रिकी व्‍यापार कानून की वह धारा है जिसके अन्‍तर्गत आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की व्‍यवस्‍था है।

3.Q :  अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए केन्‍द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया

Ans: सोवियत संघ में

4.Q :  ‘खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग’ की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत की गई थी?

Ans: दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत

5.Q :  यूरोपीय आर्थिक समुदाय के देशों का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है

Ans: ब्रूसेल्‍स में

6.Q :  लिमिटेड कम्‍पनी से क्‍या अभिप्राय है

Ans: जिसमें शेयरधारकों का दायित्‍व उनकी चुकता पूँजी की सीमा तक सीमित है। 

7.Q :  OECD का पूर्ण रूप क्‍या है

Ans:  Organisation for Economic Co-operation and Development

8.Q :  बैंक किस लक्ष्‍य समूह के लिए बायोमीट्रिक ऑटोमेटेड टेलर मशीनें (Biometric Automated Teller Machines) लगाने की योजना बना रही है

Ans: ग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers)के लिए Indian Economy Most Important Questions

9.Q :  बैंकों ने हाल की में ‘नो फ्रिल’ (No Frill) खाते खोलना शुरू किया है, ये खाते ग्राहकों के किस वर्ग की सहायतार्थ है?

 Ans: समाज के कमजोर वर्ग की

10.Q :  अर्थशास्‍त्र का प्रथम अमेरिकी नोबल विजेता कौन था

Ans: सैमुलसन (Samuelson)

11.Q :  भारत में नगरों में निवास करने वाली जनसंख्‍या कितने प्रतिशत है

Ans: 28 प्रतिशत

12.Q :  ‘भारत निर्माण कार्यक्रम’ के किस भाग को व्‍यय राशि का सबसे बड़ा हिस्‍सा आवंटित किया गया है

Ans: सिंचाई को

13.Q :  संयुक्‍त राष्‍ट्र के ‘डेवलपमेंट गोल’ के तहत किस वर्ष तक भूख के प्रभाव को घटाकर आधा कर देने का लक्ष्‍य रखा गया है

Ans: 2015 तक

14.Q :  वार्षिक मुद्रास्‍फीति की किस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का ‘कम्‍फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते है

Ans:  5.0-5.5 %

15.Q :  ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किससे सम्‍बन्धित है

Ans: चिन्‍हों के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पंजीकरण से

16.Q :  भारत में सीमान्‍त किसानों में कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है

Ans: 1 हेक्‍टेयर तक

17.Q :  बीमा क्षेत्र की किसी कम्‍पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेट वर्थ (Net worth of the bank) कम से कम कितनी होनी चाहिए

Ans:  500 करोड़ रूपए

18.Q :  भारत में आयकर प्रारम्‍भ करने में कौन उत्‍तरदायी था

Ans: जेम्‍स विल्‍सन

19.Q :  केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रारम्‍भ की गई ‘सर्वप्रिय योजना’ का सम्‍बन्‍ध किससे है

Ans: आवश्‍यक वस्‍तुएं सस्‍ते मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराने से

20.Q :  भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है

Ans: किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश के मान पर

21.Q :  1949 में गठित राष्‍ट्रीय आय समिति के अध्‍यक्ष कौन थे

Ans: पी. सी. महालनोबिस

22.Q :  भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्‍ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेन्‍स प्रदान किया

Ans: इनकम बैंक को

23.Q :  निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?

 Ans: केन्‍द्र सरकार द्वारा

24.Q :  भारत में मुद्रा स्‍फीति किसके आधार पर मापी जाती है

Ans: थोक मूल्‍य सूचकांक के आधार पर

25.Q :  ई-कॉमर्स से क्‍या अभिप्राय है

Ans: इलेक्‍ट्रॉनिक कॉमर्स

26.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: रोम में

27.Q :  राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है

Ans: योजना आयोग का सचिव

28.Q :  सेल (Sail) की स्‍थापना कब की गई थी

Ans: 24 जनवरी, 1973

29.Q :  राज समिति ने किस पद कर लगाने की संस्‍तुति की थी

Ans: कृषि जोतों पर(Agricultural Holdings)

30.Q :  ‘इकोनॉमिक एण्‍ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्‍ड पैसिफिक’ का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: बैंकॉक में 

31.Q :  दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्‍त्री ने तैयार किया था

Ans: पी. सी. महालनोबिस ने

32.Q :  मीरा सेठ समिति का सम्‍बन्‍ध किस विषय से है

Ans: हथकरघे (Handlooms) के विकास से

33.Q :  कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था?

Ans: राजा चेलैया को

34.Q :  ‘क्‍लोज्‍ड इकोनोमी’ से तात्‍पर्य किस अर्थव्‍यवस्‍था से है?

Ans: जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते।

35.Q :  शेयर बाहार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके माध्‍यम से किया जाता है?

Ans: सेबी (SEBI) के माध्‍यम से

36.Q :  विश्‍व विकास रिपोर्ट किस संस्‍था का वार्षिक प्रकाशन है

Ans: वर्ल्‍ड बैंक का

37.Q :  भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्‍थापित किया गया था

Ans: कोच्चि में 

38.Q :  ‘धूम मचा दे, रंग जमा दे’ यह किस उत्‍पाद की विज्ञापन पंक्ति है

Ans: पान पराग की

39.Q :  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्‍तुति किसने की थी?

 Ans: प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्‍यक्षता में गठित (1989) कृषि साख समीक्षा समिति ने

40.Q :  नी‍ली-क्रांति का सम्‍बन्‍ध किसके उत्‍पादन-पालन से है

Ans: मत्‍स्‍य पालन से

41.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उड़ान भरने वाली भारत की निजी क्षेत्र की पहली विमान सेवा कौनसी है

Ans: एयर सहारा

42.Q :  इलेक्‍ट्रानिक्‍स उत्‍पादों से सम्‍बद्ध बहुराष्‍ट्रीय कम्‍पनी ‘एल. जी. इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स’ मूलत: किस देश की कम्‍पनी है

Ans: द. कोरिया की

43.Q :  ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (Integrated Rural Development Project IRDP) का मुख्‍य लक्ष्‍य क्‍या है?

 Ans: ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना। 

44.Q :  भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी

Ans: 1935 ई. में

45.Q :  श्‍वेत-पत्र कौन प्रकाशित करता है

Ans: केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन

46.Q :  भारत के राज्‍यों में सड़क मार्ग की लम्‍बाई में प्रथम स्‍थान किस राज्‍य का है

Ans: महाराष्‍ट्र का

47.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्‍या है

Ans: ऋण उपलब्‍ध कराना।

48.Q :  केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर (CENVAT) आरोपित किया जाता है

Ans: उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर

49.Q :  ‘निक्‍की’ (Nikkei) क्‍या है

Ans: टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर मूल्‍य सूचकांक 

50.Q :  योजना आयोग के सदस्‍यों की संख्‍या कितनी होती है

Ans: सरकार की इच्‍छानुसार बदलती रहती है। 

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *