Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  किसी अर्थव्‍यवस्‍था में जब वस्‍तुओं के मूल्‍य में वृद्धि होती है तथा मुद्रा के मूल्‍य में ह्रास होता है। इसे मुद्रा स्‍फीति की स्थिति कहा जाता है। आय वृद्धि से सृजित मुद्रास्‍फीति क्‍या कहलाती है?

 Ans: माँग प्रेरित मुद्रा स्‍फीति

2.Q :  केन्‍द्र व राज्‍यों के मध्‍य करों के विभाजन की सिफारिश कौन करता है?

 Ans: वित्‍त आयोग 

3.Q :  प्राथमिक घाटा जानने के लिए राजकोषीय घाटे में से किसे घटाना होता है?

 Ans: सकल ब्‍याज भुगतान

4.Q :  CRR की न्‍यूनतम तथा अधिकतम सीमा कितनी हो सकती है

Ans:  3% तथा 15%

5.Q :  संसद द्वारा पारित’ सूचना का अधिकार’ कानून देश भर में (जम्‍मू और कश्‍मीर को छोड़कर) किस तिथि से लागू किया गया है

Ans: 12 अक्‍टूबर, 2005

6.Q :  किस उत्‍पाद पर शुद्धता के सिलसिले में ‘हॉलमार्क’ चिह्न अंकित किया जाना है?

 Ans: स्‍वर्णाभूषण

7.Q :  मुद्रा एवं वित्‍त पर वार्षिक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है

Ans:  RBI के द्वारा

8.Q :  डॉ. ए. पी. जे. कलाम ने किस वर्ष तक भारत के एक विकसित राष्‍ट्र बन जाने की आशा व्‍य‍क्‍त की है?

 Ans: 2020

9.Q :  इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री कहाँ स्थित है

Ans: कपूरथला

10.Q :  मॉस्ट्रिश्‍च सन्धि का मुख्‍य उद्देश्‍य था

Ans: यूरोप का एकीकरण

11.Q :  कापार्ट का सम्‍बन्‍ध है

Ans: ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्‍यांकन से

12.Q :  मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था का अर्थ है

Ans: निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्‍व

13.Q :  हवाला क्‍या है

Ans: विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार

14.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है?

Ans: रोम

15.Q :  राउरकेला में इस्‍पात कारखाने की स्‍थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?

 Ans: जर्मनी 

16.Q :  राष्‍ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है

Ans: योजना आयोग का सचिव

17.Q :  हमारे वर्तमान थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI) का आधार वर्ष क्‍या है

Ans: 1993-94

18.Q :  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) कब स्‍थापित हुआ?

 Ans: 12 अप्रैल, 1988 में

19.Q :  एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है

Ans: नई दिल्‍ली

20.Q :  भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की है

Ans: ए. एन. जैड. प्रिन्‍डलेज बैंक 

21.Q :  भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्‍ते के निर्धारण का आधार क्‍या है

Ans: उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक

22.Q :  वर्तमान में भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है

Ans: सेवाओं के क्षेत्र का

23.Q :  शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद (NNP) बराबर होता है?

 Ans:  GNP घिसावट

24.Q :  ‘मूल्‍य एवं पूँजी’ नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है

Ans: जे. आर. हिक्‍स

25.Q :  भारत में बेरोजगारी की समस्‍या मूलत: किस प्रकार की है

Ans: संरचनात्‍मक

26.Q :  भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश है

Ans: यू. के.

27.Q :  आर्थिक विकास का सर्वोत्‍तम सूचक माना जाता है?

 Ans: बढ़ता जीवन स्‍तर

28.Q :  भारत में राष्‍ट्रीय आय की गणना के लिए वर्तमान आधार वर्ष है

Ans: 1993-94

29.Q :  भारत की कौन सी योजना प्रो. पी. सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी

Ans: द्वितीय योजना

30.Q :  भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित किए जाते हैं

Ans: नेशनल सैम्‍पल सर्वे संगठन (NSSO) द्वारा

31.Q :  राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना (नाइस) किसके द्वारा प्रायोजित है

Ans: जनरल इन्‍श्‍योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा

32.Q :  अवमूल्‍यन आयात को क्‍या बनाता है

Ans: महँगा (Costlier)

33.Q :  ग्रेशम का नियम है

Ans: बुरी मुद्राअच्‍छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।

34.Q :  मजदूरी का ‘लौह सिद्धात’ (Iron Law of wages) कहलाता है

Ans: मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्‍त

35.Q :  मुद्रास्‍फीति बढ़ने से लाभ होता है

Ans: ऋणी को

36.Q :  “The Wealth of Nations” नामक अर्थशास्‍त्रीय कृति के लेखक कौन है?

 Ans: एडम शिशु

37.Q :  ऋण नीति किस व्‍यवस्‍था का अंग है

Ans: मौद्रिक व्‍यवस्‍था का

38.Q :  भारत में कौनसी संस्‍था राष्‍ट्रीय आय का अनुमान लगाती है

Ans: केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन 

39.Q :  वैट (Value Added Tax) लगाया जाता है?

 Ans: उत्‍पादन तथा अन्तिम बिक्री के बीच के विभिन्‍न स्‍तरों पर

40.Q :  मुक्‍त व्‍यापार क्षेत्र किसे कहते हैं

Ans: जहाँ बिना नियंत्रण के व्‍यापार होता है।

41.Q :  देश के महान सांख्यिकीवेत्‍ता डॉ. प्रसांत चन्‍द्र महालनोबिस का जन्‍म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगा

Ans: राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय दिवस

42.Q :  न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज के नैस्‍डैक-100 सूचकांक में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय कम्‍पनी है

Ans: इंफोसिस

43.Q :  भारत की ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है?

 Ans: 2007-12

44.Q :  भारत में सबसे पहली बार परिणाम बजट (आउटकम बजट) कब पेश किया गया?

 Ans: 25 अगस्‍त, 2005

45.Q :  भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्‍या है

Ans: यह एक सलाहकारी संस्‍था है।

46.Q :  सर्वाधिक धन राष्‍ट्रीय कोष में किस माध्‍यम से जमा होता है

Ans: उत्‍पाद शुल्‍क

47.Q :  हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धि (Growth Rate) से संबंधित है

Ans: राष्‍ट्रीय आय

48.Q :  ऑद्योगिक क्षेत्र में कोर सेक्‍टर का तात्‍पर्य है

Ans: चयनित आधारभूत उद्योग

49.Q :  राष्‍ट्रीय विकास परिषद का अध्‍यक्ष कौन होता है

Ans: प्रधानमंत्री

50.Q :  केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्‍थापना कब की गई थी

Ans: 1951 में

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *